ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लगभग 3 किलोमीटर सड़क पर चलना दुर्लभ प्रतिदिन लोग हो रहे चोटिल, बीमारियों को अस्पताल जाने में भाड़े के निजी वाहन करते हैं आनाकानी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अजना पंचायत के आ जाना चौक से कल्याणपुर दुर्गा मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है सड़क इतनी खराब है कि रात को सामुदायिक अस्पताल जाने वाले मरीजों को भाड़े की गाड़ी भी ले जाने में आनाकानी कर दी है पैदल चलना दुर्लभ है बाइक सवार भी रोज बड़े-बड़े गड्ढों के कारण चोटिल हो रहे हैं। एक दशक पूर्व सोना कंस्ट्रक्शन द्वारा उक्त रोड का जीर्णोद्धार हुआ था। मुख्य सड़क समस्तीपुर दरभंगा पर सड़क जाम के बाद अधिकतर गाड़ियां किसी होकर पास करती हैं इसमें कई वीआईपी गाड़ियां एंबुलेंस के अलावे आवाजाही करने वाली बहन भी पास करती है समस्तीपुर से दरभंगा एयरपोर्ट के यात्री भी सड़क जाम में फस जाने के बाद इसी होकर दरभंगा जाकर फ्लाइट पकड़ते हैं। दर्जन से अधिक प्रखंड के गांव सहित वारिसनगर प्रखंड के दर्जनभर से ऊपर गांव के लोग इसी सड़क से पूसा यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर आते जाते हैं। सड़क जीर्णोद्धार के संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद ध्रुवगामा गांव के मुकेश कुमार सिंह रा लो जपा के जिला सचिव चंदन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब उक्त रोड की अच्छादन की मांग जताई है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी को भी रात्रि में काफी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Related posts

सरस्वती पूजा के विवाद को लेकर मारपीट दो जख्मी 4 राउंड हवाई फायरिंग पुलिस ने दो खोखा बरामद किया

ETV News 24

टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह, केंद्रों  पर उमड़ रही है भीड़

ETV News 24

भाजपा नेता पहुचे गांव ,नाव से डुबे 7 में से 6 लोगो की शव से नामापुर गांव में में कोहराम मच गया चारो तरफ चीख पुकार

ETV News 24

Leave a Comment