ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गोपालपुर में लगी भीषण आग 20 घर जलने के बाद ग्रामीणों ने बताई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग 3 फायर ब्रिगेड ग्रामीणों के साथ आग काबू करने में जुटे एक भैंस जल्दी कई बकरियां झुलसी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर स स फोटो अंचल क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत वार्ड 7 में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए घर में रखे अनाज बर्तन कीमती कपड़े जेवर गाय के बच्चे भैंस बकरी के बच्चे का नुकसान होने की बात उप मुखिया मनीष कुमार ग्रामीण भोला कुमार झुंझुनू मुकेश कुमार पंचायत समिति प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो आदि ने बताई। आग लगने की सूचना पर खाने के फायदे ब्रिगेड के अलावा दो अन्य फायर ब्रिगेड बाहर से मंगा कर लगाया गया राजस्व अधिकारी विनीता कुमारी ओम विकास कुमार राजस्व कर्मचारी श्वेता कुमारी घटनास्थल का जायजा हल्का कर्मचारी से ले रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण गैस सिलेंडर फटने से बताया गया है अग्नि पीड़ितों में विश्वनाथ पासवान जुगे पासवान नथनी पासवान सुधारक पासवान होरिल पासवान श्री नारायण ठाकुर प्रभात ठाकुर श्री चंद्र पासवान की पासवान रामचंद्र पासवान सीताराम पंडित सुमित पासवान शिव चंद्र पासवान आदि शामिल है करीब लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा होते हुए कई मवेशी क्षतिग्रस्त हुई। हल्का कर्मचारी जायजा लेकर प्रतिवेदन कार्यालय में भेजने की बात बताई है समाचार प्रेषण तक आग पर पूर्णरूपेण काबू नहीं पाया गया इधर समाजसेवी मुरली ठाकुर आदि लोग स्वयं के कोर से अग्नि पीड़ितों को चुरा मिठा सलाई मोमबत्ती लेकर अग्नि पीड़ितों के बीच वितरण करने पहुंचे हैं।

Related posts

जगह-जगह शिव विवाह को लेकर तैयारी जोरों पर कल्याणपुर प्रखंड के दोनों थाना क्षेत्र चकमेहसी कल्याणपुर में जगह-जगह आगामी शिव विवाह को लेकर पोषक क्षेत्रों के शिव विवाह कमेटी के युवाओं द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है

ETV News 24

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

लायंस क्लब ऑफ सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment