ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जगह-जगह शिव विवाह को लेकर तैयारी जोरों पर कल्याणपुर प्रखंड के दोनों थाना क्षेत्र चकमेहसी कल्याणपुर में जगह-जगह आगामी शिव विवाह को लेकर पोषक क्षेत्रों के शिव विवाह कमेटी के युवाओं द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जगह-जगह शिव विवाह को लेकर तैयारी जोरों पर कल्याणपुर प्रखंड के दोनों थाना क्षेत्र चकमेहसी कल्याणपुर में जगह-जगह आगामी शिव विवाह को लेकर पोषक क्षेत्रों के शिव विवाह कमेटी के युवाओं द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है। चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय वृहद कार्यक्रम के आयोजन की बात ग्रामीणों ने बताई। फरवरी 23 में 29 वां शिव विवाह महोत्सव मनाने की बात कमेटी के सदस्य सतीश कुमार मनीष माधवन अवकाश प्राप्त प्रोफ़ेसर सह निवर्तमान मुखिया मदन मोहन ठाकुर आदि ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन शिव विवाह से पूर्व सुंदर झांकियां बारात निकाली जाएगी बाहर से आए कीर्तन मंडली, भजन कीर्तन भंडारा आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। काफी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूल्हारा शिव मंदिर प्रांगण में पंडाल आदि के अलावा मंदिर सज धज कर तैयार है मंदिर के व्यवस्थापक विपुल महात्मा प्रवीण कुमार कन्हैया मनोज कुमार रामअहलाद ठाकुर, तीरथ ठाकुर ने बताया कि बृहद पैमाने पर शिव विवाह की झांकी संपूर्ण रामायण पाठ हवन आदि को लेकर मंडप आदि की व्यवस्था की तैयारी जोरों पर चल रही है। तीरा जटमल पुरी स्थित तिलकेश्वर महादेव प्रांगण में भी तैयारी जोरों पर चल रही है अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष शिव विवाह को लेकर मंदिर प्रांगण में पंडाल आदि की व्यवस्था की जा रही है मुखिया अर्चना कुमारी के द्वारा मंदिर के जीर्ण शीर्ण को का जीर्णोद्धार कराया गया जिससे लोग जलाभिषेक आसानी से कर सकें उक्त आशय की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि आशीष कुमार पटेल ने दी। प्रखंड क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी शिव विवाह का आयोजन करने की बात गांव के लोगों ने बताएं।

Related posts

गेंहूं की फसल के लिए वरदान है कोहरा, सब्जी और फूलों की खेती के लिए है नुकसानदायक

ETV News 24

निवर्तमान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की विदाई प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह एडीएसओ का सम्मान

ETV News 24

समस्तीपुर सदर अस्पताल के 25 डॉक्टर समेत 79 स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

ETV News 24

Leave a Comment