ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मृतक के परिजनों से स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने की मुलाकात

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में
शुक्रवार को कनौजर व सोमनाहा पंचायत में विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने मृतक के परिजनों से मिलेते हुए जानकारी लिया
मृतक आश्रितों को दर्द भरी दुख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में परिजनों को सहन सकती दे ढांस बनधाया
वही बताते चलें कि विते सोमवार की शाम डगराहा पुल के समीप कनौजर पंचायत के गंगौरा गांव निवासी रामसेवक राय के पुत्र सीएचसी संचालक संजीत राय को अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधी के द्वारा कल्याणपुर पुर से सीएसपी संचालन हेतु लारहे तीन लाख रुपए छीन कर गोली मारकर हत्या कर दिया जिसके लेकर मृतक के पैतृक गांव गंगौरा पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर ढांस बनधाया। वहीं अन्य एक सहयोगी कविंदर राय उर्फ बुडा राय को घायल कर दिया जिसके लेकर स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मृतक के परिजनों से मिलकर,व घायल के वारे में स्थानीय ग्रामीण से जानकारी लेते हुए श्री हजारी ने मृतक सीएसपी संचालक संजीत राय की पत्नी सीता कुमारी को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना की 20 हजार की चेक सौंपा गया वही श्री हजारी ने मृतक के परिजनों को आपदा कोष से मिलने वाली 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने को लेकर इस संबंध मे विधानसभाओं उपाध्यक्ष ने
श्री हजारी ने बताया कि हत्या के संबंध में एसपी से बात किया गया तो एसपी विनय तिवारी ने बताया कि हत्या के मामले में मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र से तीन अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है जिसकी जल्द ही खुलासा कर दी जाएगी वहीं मृतक संजीत राय की पत्नी को तत्काल 20 हजार की चेक प्रदान किया गया है वही दूसरी ओर मंगलवार की दोपहर सोमनाहा पंचायत के बूढी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक साथ दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी जिसके लेकर स्थानीय विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को कमती टोला गांव निवासी रामवरन राय के पुत्र 9 वर्षीय आर्यन कुमार विजय राय के पुत्र 10 वर्षीय सोनू कुमार की एक साथ डुवने से दो मासूम बच्चों की दर्द नाक मौत की खबर सुनते ही मृतकों परिजनों को हरमत का भरोसा दिलाया हैं ।

Related posts

सुरही के छात्र के अगवा को लेकर गांव स्तर पर हुई पंचायत मुखिया सरपंच ने मामला सुलझाया

ETV News 24

कोविड के तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिए कवायद शुरू

ETV News 24

डी एम ने 51वां स्थापना दिवस समारोह की पूर्व तैयारी का समीक्षात्मक बैठक की

ETV News 24

Leave a Comment