ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला में नशेड़ी पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी ससुराल वाले घर छोड़कर हुए फरार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी!घटना घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली गांव में हुई! सोमवार की सुबह पहुंचे मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी!सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है !मृतक विवाहिता की पहचान अरमौली गांव के विजय कुमार राय की पत्नी पिंकी कुमारी 22 वर्षीय के रूप में की गई है! बताते चलें कि घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों घर छोड़कर फरार हो गए हैं !घटना के संबंध में बताया गया है कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के लालबाबू राय ने अपनी पुत्री पिंकी की शादी अरमौली गांव के विजय कुमार राय के साथ की थी! 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी में मांग के अनुसार उन्होंने दहेज भी दिया था! लाल बाबू का आरोप है कि दामाद नशे का आदी था! वह शराब के नशे में आकर घर में मारपीट किया करता था! पिछले 1 महीने से पत्नी के साथ काफी मारपीट कर रहा था! इसके बारे में बेटी फोन पर बताती रहती थी!लालबाबू ने बताया कि रविवार रात करीब 2:00 बजे उसके दामाद ने सूचना दी कि उसकी पत्नी ने जहर खा लिया है! जिसका उपचार चल रहा है!लेकिन उपचार किस अस्पताल में चल रहा है इसके बारे में उसने जानकारी नहीं दी! सूचना के बाद करीब 3:00 बजे अपने दामाद को फोन कर बेटी के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा!जिसके बाद सुबह शक के आधार पर हुआ अपनी बेटी के ससुराल और अरमौली गांव पहुंचा उसके ससुराल में कोई भी नहीं था! घर में उसकी पुत्री की लाश पड़ी हुई थी!उसके शरीर पर कई जख्म के निशान भी थे! उन्होंने शक जाहिर किया है कि उसकी पुत्री को उनके दामाद ने नशे की हालत में पीट-पीटकर मार डाला है!इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! इस मामले में पिंकी के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है!

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में वह क्षमता है कि वह पूरे विश्व का राष्ट्राध्यक्ष बने- राम सूरत राय

ETV News 24

ताजपुर में फर्जीवाड़ा के आरोपियों के बजाय आंदोलनकारियों पर एफआईआर दर्ज करना अन्यायपूर्ण कारबाई- सुरेन्द्र

ETV News 24

जमालपुर के रेल इकाइयों को बर्बाद करने पर तुले हैं अकर्मण्य अधिकारी – संघर्ष मोर्चा

ETV News 24

Leave a Comment