ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बुनियादी विद्यालय परिसर में तीन कमरे में 2 विद्यालय वर्षों से संचालित

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय डरोरी कोई बात नहीं प्रांगण में वर्षों से 2 विद्यालय मात्र 3 कमरे में संचालित हो रहे हैं। राजकीय बुनियादी विद्यालय डरोड़ी की स्थापना 1949 में हुई। 1 से 8 वर्ड का संचालन होता है विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीलू कुमारी ने बताया कि 108 वर्ग में 231 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन मात्र 6 शिक्षक के भरोसे चल रहा है वर्ग कमरे का घोर अभाव है बरिए पदाधिकारियों के निर्देश पर 2018 में नवसृजित विद्यालय रतनपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में एक से पांच वर्ग के 125 छात्र छात्राओं का पठन-पाठन खुले आकाश के नीचे होता है विद्यालय प्रधानाध्यापक निलांबुज ने बताया कि वर्ग प्रकोष्ठ के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तपती गर्मी बरसात के दिनों में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ेगा। बार-बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है। ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगम कुमार लोजपा जिला सचिव चंदन कुमार पुर पंचायत समिति सदस्य रामनरेश ठाकुर ने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब उक्त विद्यालय में वर्ग भवन के निर्माण कराने की मांग जताई है।

Related posts

उपेंद्र कुशवाहा को जदयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष बनाये जाने पर नेताओं ने बधाई

ETV News 24

मुमताज अंसारी भाजपा में शामिल हुए ,अल्पसंख्यक सेल के महामंत्री बने मुमताज- श्रीराम सिंह

ETV News 24

क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने किया जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

ETV News 24

Leave a Comment