ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुख्यमंत्री ग्रामीण अनुरक्षण सड़क मैं 2 दर्जन से अधिक ठोकर आवाजाही करने वाले रोज हो रहे हैं चोटिल ,कार वाहन के नीचे ठोकर से हो रही छतिग्रस्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर बिरसिंहपुर चौक से मंजिल मुबारक होते हुए अजना चौक तक ग्रामीण मुख्य सड़क का अनुरक्षण कार्य सोना कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराई गई है लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क में 2 दर्जन से अधिक बड़े-बड़े ठोकर बनाए गए पर आवाजाही करने वाले लोग आपत्ति जता रहे हैं लोगों का कहना है कि सड़क अनुरक्षण कार्य में इतनी ठोकर नहीं बननी चाहिए। इतना ही नहीं कल्याणपुर चौक से खजूरी होते हुए मुक्तापुर लक्ष्मीनिया चौक पर मिलने वाली मुख्य सड़क होकर चार पहिया वाहन, एंबुलेंस वीआईपी गाड़ी भी मुख्य सड़क पर जाम होने पर चलती है। मंजिल मुबारक चाय की दुकान के समीप बनाई गई कुकर में कार का नीचे का इंजन का भाग सटता है जिससे वाहन रात्रि में अधिकतर क्षतिग्रस्त होने से वाहन मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। विभागीय कन्या अभियंता को कई ग्रामीणों ने सड़क अनुरक्षण के समय शिकायत जताने के बावजूद भी ठोकर बनती रही। जो नियमानुकूल नहीं है। इस संबंध में जिला परिषद स्थाई समिति के सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने विभागीय कार्यपालक अभियंता सहित बड़ी यह प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध ढंग से बनाई गई ठोकर को हटवाने की मांग जताई है जिससे आवाजाही करने वालों को सुविधा हो। श्री सिंह का कहना है कि मानक के अनुरूप अच्छादन कार्य नहीं हुआ है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

Related posts

मारपीट में दो गिरफ्तार

ETV News 24

प्रार्थना किया तथा आगे के श्राद्ध कर्म के लिए अपने सभी बड़ों से आज्ञा लेकर आगे बढ़े

ETV News 24

जलजमाव से आवागमन बाधित परेशान

ETV News 24

Leave a Comment