ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसान की गोली मारकर हुई हत्या मामले में दो महीने बाद एक गिरफ्तार दो फरार पुलिस ने एक मोबाइल किया बरामद कहा जमीन के विवाद में हुई थी हत्या

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के एन एच बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव में बीते 25 मार्च को हुई! किसान मोहम्मद मुजफ्फरूल हक की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने 25 मई को खुलासा कर दिया! पुलिस ने इस मामले में एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना निवासी मोहम्मद कासिम के पुत्र मोहम्मद अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी को थाना क्षेत्र के वालेस चौक से गिरफ्तार किया है! उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद भी किया है!पुलिस ने मोहम्मद अफरोज अहमद गिन्नी को हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया है! वही बताते चले कि समस्तीपुर नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए! समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी व मोहम्मद फिरोज ने अपने घर के सामने स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था!जिसका विरोध कर मोहम्मद मुजफ्फरूल हक जाकी मोहम्मद अहमद ने प्रशासन के सहयोग से उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था! मोहम्मद जॉकी अहमद के पढ़ने लिखने का ज्ञान नहीं होने के कारण मोहम्मद मुजफ्फरूल हक उनका कागजी कार्मो में सहयोग किया करते थे! इसी बात से खार खाकर मोहम्मद अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी के द्वारा एक साजिस रची गई और पूर्व योजना के तहत घटना से 20 दिनों पुर वाह जिला छोड़कर चला गया था! जिसके बाद मोहम्मद मिंटू एवं मोहम्मद फिरोज के द्वारा 25 मार्च की सुबह बघौनी जाने के दौरान मोहम्मद मुजफ्फरूल हक्की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी! वही उन्होंने बताया कि मोहब्बत मिंटू का पूर्व आपराधिक से इतिहास रहा है और उसके ऊपर कई थानों में मामले चल रहे हैं !उन्होंने बताया कि मोहम्मद मिंटू एवं फिरोज फरार चल रहे है! और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके विरूद्ध शीघ्र ही प्रक्रिया के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी उन्होंने कहा कि कांड का सफल उद्भेदन हो गया है! और इसके लिए बंगरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को रिवार्ड दिया जाएगा।

Related posts

रेल ओवर ब्रिज के सवाल को लेकर स्टेशन अधीक्षक के सामने किया गया धरना प्रदर्शन सभा

ETV News 24

बुजुर्गों की सेवा और सम्मान से परिवार में आती है संपन्नता, श्वेता यादव

ETV News 24

74वें गणतंत्र दिवस पर चकमेहसी थाना परिसर मैं थाना अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

ETV News 24

Leave a Comment