ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

किसान के घर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख

करगहर रोहतास

गुरुवार के देर रात बिजली के नंगे तार से निकली चिंगारी ने तीन किसानों के घरों को जलाकर राख कर दिया जिसमें रखे अनाज कपड़ा बर्तन साइकिल मोटरसाइकिल भूसा सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया । मामला बड़हरी ओपी के बड़हरी गांव का है पीड़ित किसान धनंजय साह अरविंद साह और रामनारायण साह ने बताया कि उनके घर के समीप उपर से बिजली के 11 हजार वोल्ट तथा एलटी के नंगा तार गुजरा है । इन्हीं नंगे तारों के टकराने से चिंगारी 30 ट्रेलर भूसा के ढेर पर गिर गया फलस्वरूप भूसे के ढेर से निकली चिंगारी से उनके घर जलने लगे । जिसमें रखें गेहूं ,चावल, अनाज, कपड़े, बिछावन, साइकिल, जलकर राख हो गई जबकि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर आंशिक रूप से जल गए । किसानों ने बताया कि लगभग 4 लाख रुपए मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गई है । । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीओ करगहर व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है ।

Related posts

आटो-टोटो, दोपहिया- चारपहिया वाहन सड़क किनारे पार्किंग करने से बढ़ रही दुर्घटना

ETV News 24

मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल

ETV News 24

चंदनपुरा गांव के निवासी अभिषेक सिंह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहतास जिला के जिला संयोजक बनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment