ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्यापतिनगर थानार्गत हुये लूट का 08 दिनों के अन्दर किया गया सफल उद्भेदन लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल समेत घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई- विद्यापतिनगर थानार्गत हुये लूट का 08 दिनों के अन्दर किया गया सफल उद्भेदन लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल समेत घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तिपुर के विद्यापतिनगर थानान्र्गत दिनांक 03.06.23 के रात्रि में समय करीब 08:30 से 09:00 बजे के बीच साहिट स्थित दस (10) नम्बर रेलवे ढाला के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा घटना का सफल उद्भेदन एवं अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया SIT के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर कांड का सफल उद्भेदन करते हुये लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अपराधकर्मियों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल एवं घटना के समय इनके द्वारा प्रयोग किये गये 03 मोबाईल को बरामद किया गया है।

*बरामदगी*
01. कांड में लूटा गया मोबाईल
02: कांड में लूटी गयी स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल 03. घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल
04 अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता*
01 नीरज कुमार उम्र 20 वर्ष पे० – जीतेन्द्र पासवान, सा०-प्रेम बरहंदा थाना- – उजियारपुर
जिला समस्तीपुर। 02. बॉबी कुमार उम्र 20 वर्ष पे०- सुरेन्द्र साह सा० खनुआ, थाना-विद्यापतिनगर, जिला- समस्तीपुर। 03. पिंटू कुमार उम्र 22 वर्ष, पे०- हरिश्चंद्र सहनी सा० खनुआ, थाना विद्यापतिनगर, जिला – समस्तीपुर। 04. गोलू कुमार उम्र 21 वर्ष पे० धनेश्वर पासवान सा० पत्थरघाट मोहनपुर थाना- मोहनपुर ओ०पी० जिला समस्तीपुर।

*छापेमारी दल में शामिल सदस्य*
पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।

Related posts

DM, महेंद्र कुमार, ने सुपौल सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच का किया शुभारंभ

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ

ETV News 24

पानी की तेज वहाव के कारण मझारी बाँध में कटाव। DM,एवं SP, ने संभाली कमान

ETV News 24

Leave a Comment