ETV News 24
बिहारसुपौल

DM, महेंद्र कुमार, ने सुपौल सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच का किया शुभारंभ

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला सदर अस्पताल में DM, महेंद्र कुमार,के द्वारा आरटीपीसीआर जांच का विधिवत उद्दघाटन कर शुरुआत करने की है।
DM,महेंद्र कुमार,ने विधिवत रूप से जांच केंद्र का उदघाटन किया।
DM, महेंद्र कुमार, ने बताया कि हमलोग आरटीपीसीआर गोल्डेन डेस्ट के लिए जो मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजते थे।
अब सुपौल जिला के सदर अस्पताल में हीं आरटीपीसीआर मशीन के द्वारा हीं गोल्डेन टेस्ट होंगें जिसे कोविड टेस्ट कहते हैं।
प्रतिदिन करीब चार हजार कोविड टेस्ट किए जाते हैं।
आगे भी कोविड जांच के रफ्तार बढ़ाए जाएंगे।
अब तक सिर्फ एक कोविड पेशेंट मिले हैं।
कोरोना के लिए आरटीपीसीआर जांच की शुरुआत हो जाने से अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
आगे धीरे धीरे जांच की संख्यां बढ़ाई जाएगी।
बतादें की अब तक सुपौल जिला से कोविड जाँच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था।
लेकिन अब यह सुविधा सदर अस्पताल सुपौल में शुरू कर दिया गया है।
लिहाजा लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
साथ हीं सुपौल जिले की जनता को परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

Related posts

प्रखण्ड के चर्चित किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह को मिला “किसान श्री” पुरस्कार, माले ने दी बधाई

ETV News 24

रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती पर किया पौधारोपण

ETV News 24

शिशुओं एवं बच्चों की समुचित देखभाल जरूरी : डॉ अजीत कुमार

ETV News 24

Leave a Comment