ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शहर के मुक्तापुर स्थित विजडम वर्ल्ड स्कूल मे भारतीय इतिहास के महान योद्धा और राजा महाराणा प्रताप की जयंती जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के बैनर तले समारोह पूर्वक मनाई गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

शहर के मुक्तापुर स्थित विजडम वर्ल्ड स्कूल मे भारतीय इतिहास के महान योद्धा और राजा महाराणा प्रताप की जयंती जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के बैनर तले समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि जदयू हमेशा महापुरुषों की जयंती मनाता रहा है। भीतरघात करने वालो के कारण ही महाराणा प्रताप को अपना राज्य गवाना पड़ा था लेकिन उन्होंने वीरता के साथ अपने राज्य को बचाने का संघर्ष किया था । हमलोगो को उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। जदयू के प्रदेश सचिव प्रो. तकी अख्तर ने कहा की महाराणा प्रताप एक देश भक्त राजा थे उन्होंने घास की रोटी खाना पसंद किया लेकिन किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की। आज कुछ लोग इतिहास को बदलने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जदयू नेता नीरज कुमार ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे जदयू नेता डॉ अरविन्द कुमार ज्योति जगन्नाथ कुंवर अंजनी कुशवाहा राजीव कुमार सिंह ठाकुर राजीव सिंह शिवशंकर महतो राणा संजीव सिंह समद खान रामबिलास राम रामचंद्र राय फ़ौजी मो तबरेज कृष्णदेव पासवान दिलीप कुमार राय मो नूर इस्लाम प्रो. अमरेश महतो अताउर रहमान असरार दानिश अनवार हुसैन रामविनोद चौधरी अज़ीज़ुर रहमान अवधेश प्रसाद सिंह इक़बाल जाफरी मो आफ़ताब आलोक सिंह बबलू कुमार विनय कुमार जयसवाल मुकेश कुमार सरोज कुमार प्रो. उदितनारायण राय दीपक भगत असगर अली गुलाब कैसर आकाश सिंह राजा सिंह रंजीत कुमार सिंह निशात कुमार पप्पू बशिष्ट महतो अमित कुमार भारती चन्दन सिंह कुशवाहा मो असद अली मो सादिक इक़बाल अभिजीत कुमार सिंह सरोज कुमार रंजीत कुमार सिंह अमरनाथ सिंह जनार्दन राय सुभाष कुमार रमन कुमार रमन राजकिशोर राजदीप कुमार सुरेन्द्र दास आकाश सिंह अमित कुमार भारती मनोज कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता थे।

Related posts

आरएसएस के विचारक  श्रीनाथ मिश्र के निधन पर व्यक्त की गई शोक संवेदना

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में बीती रात केस नहीं उठाने पर महिला के घर में घुसकर मारपीट एवं गाली-गलौच करके अर्धनग्न करने का मामला सामने आया है

ETV News 24

बरहेता की ज्योति देव उर्फ पूजा को मिला औपबंधिक डीएसपी का नियुक्ति पत्र ।ग्रामीणों ने किया सम्मान गांव प्रखंड जिला का नाम किया रोशन

ETV News 24

Leave a Comment