ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने अपने आवास पवनांगन पर जानकी नवमी पर संक्षिप्त पूजा अर्चना पश्चात प्रेस को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि अब भारत सरकार को कम से कम राष्ट्रीय स्तर पर तो माता जानकी के सम्मान में राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित करना चाहिए

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने अपने आवास पवनांगन पर जानकी नवमी पर संक्षिप्त पूजा अर्चना पश्चात प्रेस को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि अब भारत सरकार को कम से कम राष्ट्रीय स्तर पर तो माता जानकी के सम्मान में राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित करना चाहिए।यूं इनके महत्त्व और त्याग को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित करना चाहिए।आज वैश्विक स्तर पर माता जानकी के चारित्रिक प्रभाव का व्यापक जरुरी हैं और इसके लिए हमें पहल करनी चाहिए। माता जानकी अब परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं, इनके त्याग और सुसंस्कार का चर्चा घर घर में होने लगी हैं।आज बालिकाओं में माता जानकी के चारित्रिक गुणों की जानकारी प्राथमिक शिक्षा से ही दिए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिनके प्रभाव से देश में एक नये संस्कार का चलन शुरू होगा।और एक दिन विश्व को उनके महत्व को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित करने पर विवश होना पड़ेगा।

Related posts

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ETV News 24

बारह पत्थर व प्रयाग बिगहा किये गए कंटेनमेंट जोन घोषित

ETV News 24

कचरा प्रबंधन इकाई को लेकर बैठक

ETV News 24

Leave a Comment