ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

फर्नीचर दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना अंतर्गत सातनपुर स्थित दिनेश दास के फर्नीचर दुकान पर रंगदारी मांगने तथा फायरिंग करने वाले कुख्यात विक्रम गिरी समेत दो अपराधकर्मियों को कांड में प्रयुक्त एक लोडेड पिस्तौल, एक देशी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा करातूस तथा कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

> घटना का विवरण दिनांक 23 / 24.04.23 की रात्रि में उजियारपुर थानान्त सातनपुर स्थित दिनेश दास पे० स्व० चलितर दास के फर्नीचर दुकान पर रंगदारी मांगने तथा फायरिंग करने के आरोप में उजियारपुर थाना कांड सं0-133/23, दिनांक-24.04.23, धारा-341 / 384 / 387/504/307/506/34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट अधिनियम अंकित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व में कांड का सफल उदभेदन हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में बनाये गये प्राथमिकी अभियुक्त / कुख्यात अपराधी 01 विक्रम कुमार गिरी 02 राजकुमार पासवान 03. मो0 आमिर को घटना में प्रयुक्त एक लोडेड पिस्तौल, एक देशी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा करातूस तथा कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया

गया है। बरामद हथियार के संबंध में एक अलग से उजियारपुर थाना में काट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता:-

01. विक्रम कुमार गिरी उम्र 22 वर्ष पे0 सुजीत गिरी सा० माघोडीह 02. राजकुमार पासवान उम्र 26 वर्ष पे० स्व० बतहु पासवान सा०- सातनपुर 03. मो0 आमिर उम्र 27 वर्ष पे० मो० फूलहसन सा० सातनपुर सभी थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर।

बरामदगी-

01. लोडेड पिस्टल जिसके मैगजीन में दो 09 एम0एम0 का जिंदा गोली लगा हुआ। 102. एक लोडेड देशी कट्टा जिसमे OB एम०एम० का जिंदा गोली लगा तथा एक खोखा

03. 09 एम0एम0 का दो जिंदा गोली 04. एक बुलेट मोटरसाईकिल एवं एक अपाचे मोटरसाईकिल

/504/307/500/ 34 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट अधिनियम

108 एम0एम0 का दर्ज कांड- 01. उजियारपुर थाना कांड सं0-133 / 23. दिनांक 24.0423, धारा-341 / 384 / 387!

Related posts

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कारोबारी पुलिस गाड़ी देखते ही फरार एक 10 चक्का ट्रक एक मैजिक एक पिक अप एक बाइक पुलिस ने जप्त की

ETV News 24

मसौढ़ी में आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद चलीं गोलियां

ETV News 24

समस्तीपुर में बने स्पोर्ट्स अकादमी और स्टेडियम

ETV News 24

Leave a Comment