ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रामेश्वर जूट मिल का उत्पादन तीसरे दिन भी ठप रहा, हो रही है मिल को आर्थिक नुकसान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर भागीरथपुर नगर पंचायत स्थित रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर उत्तर बिहार का एकमात्र जूट बोरा उत्पादन का प्रतिष्ठान तीसरे दिन कुछ श्रमिकों द्वारा विरोध करने को लेकर उत्पादन ठप रहा मिल के निदेशक शफीकूउर रहमान के अनुसार नियमानुकूल भोपू बजते रहने के बावजूद भी गुरुवार की सवेरे श्रमिक कार्य पर पहुंचे हड़ताली श्रमिकों ने उसे डरा धमका कर भगा दिया इससे मिल को आर्थिक क्षति पहुंच रही है। मान्यता प्राप्त मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नौशाद आलम उर्फ दुलारे अधिकतर मजदूरों को कार्य करने के लिए सुझाव दे रहे हैं कार्य से वंचित श्रमिक मिल में कार्य करने को लेकर आते हैं उसे डरा धमका कर भगा देते हैं मामला कुछ मजदूरों के इंश्योरेंस लॉक अप का है। वंचित मजदूरों का कहना है कि इंसुरेंस अविलंब प्रबंधन लागू करें जब तक लागू नहीं होगी तब तक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। क्षेत्र के श्रमिकों के परिजनों में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है क्षेत्रीय पैक्स अध्यक्ष सह सी पीएम नेता भोला राय ने बताया कि इसका असर श्रमिकों के पठन पाठन करने वाले छात्रों पर पड़ रहा है। श्रमिकों के घर में आर्थिक तंगी उत्पन्न हो रही है। जिला प्रशासन श्रम अधीक्षक को अभिलंब समझौता कराकर नील का उत्पादन शुरू करवाना चाहिए।

Related posts

नशे की हालत मे युवक गिरफ़्तर

ETV News 24

विद्यापतिनगर में दो जेवर दुकान में 9 लाख के जेवरात की चोरी

ETV News 24

सीमा कुशवाहा व सुषमा पासवान को वीआईपी पार्टी में आने से पार्टी हुआ मजबूत विवेक कुशवाहा

ETV News 24

Leave a Comment