ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डीएसपी देश की नई पौध के जेहन में घोल रहे नैतिकता की मिठास, हो रहा असर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

जोधपुर जिला के अंतर्गत विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में एक पुलिस पदाधिकारी छात्रों के बीच नैतिकता की सीख सिखाने की मुहिम उठाई है। ये हैं दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय। ये क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों के बीच मोटिवेशनल स्पीच देकर उन्हें सही राह पर चलने की ऊर्जा प्रवाहित कर रहे हैं। नैतिकता की मिठास घोल रहे हैं। इनके इस मुहिम का खासा असर भी छात्र-छात्राओं के बीच देखने को मिल रहा है। डीएसपी के मोटिवेशन से बच्चाें के दिलों दिमाग में सकारात्मकता का संचार होते महसूस किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार की सुबह डीएसपी पाण्डेय विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के प्रांगण में पहुंचे थे।
दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने ऑपरेशन संस्कार के माध्यम से इस विद्यालय के एक हजार छात्र व छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। इस स्कूल में प्रखण्ड क्षेत्र के कई शिक्षण संस्थानों के छात्र व शिक्षक इस अभियान शामिल हुए। उपस्थित छात्र-छात्राओं को श्री पांडे ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छे आचरण और संस्कार की जरूरत होती है। इसके लिए छात्र-छात्राओं हर दिन सुबह उठकर अपने माता-पिता को प्रणाम कर एक लक्ष्य निर्धारित करना पड़ेगा। उसी लक्ष्य को लेकर दिन भर के लिए एक रोटीन तैयार करना पड़ेगा। तब जाकर आप उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को गुण और अवगुण के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंंने छात्र छात्राओं को एक उदाहरण देते हुए कहा कि करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात पे सिल पर परत निशान। उसी तरह अपने जीवन को सरल और सुलभ बनाने के लिए एक लक्ष्य का निर्धारण करें। नियमित रूप से उस लक्ष्य पर काम करे। सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोबाइल टेलीविजन से दूर रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी प्राचार्या अमित भूषण के द्वारा डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय को मिथिला पाग, चादर माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के द संकल्प एकेडमी कोचिंग सेंटर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्रा उपस्थित रहे। मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नारायण सिंह, जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व एचएम रामराजी पोद्दार, शैलेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र महतो, डॉ. अंशु कुमार, उदय सिंह, गणेश गिरि कवि, ई. उपेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, कैलाश पासवान, सुर्यदेव कुमार, मांडवी कुमारी, प्रभात कुमार सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related posts

सेड के अभाव में तिलौथू के मुख्य पथ पर आए दिन घंटो जाम रहता है

ETV News 24

समस्तीपुर में ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, 8 घायल

ETV News 24

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कई ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन, मृतक की पीड़ित मां को 20000 का चेक

ETV News 24

Leave a Comment