ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कई ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन, मृतक की पीड़ित मां को 20000 का चेक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सोमवार को अपने क्षेत्र के अनुरक्षण कराई गई विभाग के द्वारा ग्रामीण सड़क का विधिवत उद्घाटन गांव गांव में जाकर विभागीय पदाधिकारी के समक्ष किया मौके पर कार्यकर्ता सहित गांव के गणमान्य जगह-जगह मौजूद थे। इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में मारे अजना गांव की उमेश ठाकुर की पत्नी लीला देवी को सरकार द्वारा मिलने वाली 20000 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। श्री हजारी कल्याणपुर दुर्गा मंदिर से अजना चौक रामभद्रपुर पंचायत में बनी सड़क अकबरपुर गोविंदपुर खजूरी आदि जगहों के सड़कों का उद्घाटन किया। मौके पर पिंटू सिंह जदयू के जिला महासचिव मोहम्मद तबरेज पैक्स अध्यक्ष रामबली महतो हिमांशु शेखर रामभद्रपुर मुखिया प्रतिनिधि बबलू राय चंदेश्वर महतो मिश्री राय आदि मौजूद थे अंजना पंचायत के कई ग्रामीणों ने श्री हजारी से बनाई गई सड़क में बिना मानक के 26 ब्रेकर बिरसिंहपुर चौक से लेकर मंजिल मुबारक तक 36 ब्रेकर बनाने की शिकायत की इन में रोजमर्रा लोग जख्मी हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए जाएंगे।

Related posts

भारत के महान लोकतंत्र का मिसाल जेल से पैरोल पर आकर गुड़ु पासवान ने किया नामांकन

ETV News 24

3-4 महीने से नल जलापूर्ति बाधित, पानी के लिए आमजन दर-दर भटकने को मजबूर, 19 दिसंबर को बीडीओ का घेराव करेंगे

ETV News 24

चोरी के विद्युत मोटर के साथ दो गिरफ्तार , भेजा गया जेल

ETV News 24

Leave a Comment