ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मुसरीघरारी थाना के समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग पर रविवार रात ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी ,हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मुसरीघरारी थाना के समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग पर रविवार रात ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी ,हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई।जबकि इस घटना में कार सवार दो लोग जख्मी हो गए, घटना उदापटट्टी के पास की है। कार सवार युवक बरात में शामिल होने जा रहे थे। और इसी दौरान यह हादसा हुआ, टक्कर इतनी तेज थी कि कार पेड़ से टकरा गई और उसका एयर बैग खुल गया।बताते चलें कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह वार्ड 8 के रहने वाले डोरिक सहनी के पुत्र रमाकांत सहनी 23 वर्षीय वह दूसरे की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड 37 के शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र कमलेश कुमार 22 वर्षीय के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार कार में सवार चार मित्र किसी दोस्त की बरात जा रहे थे। परिवार के लोगों को सुबह 4:00 बजे जानकारी मिली दो अन्य जख्मी का उपचार निजी क्लीनिक में चल रहा है, इनकी स्थिति नाजुक है, मृतक रामाकांत सहनी के भाई संतोष सहनी ने बताया कि शाम में सरपंच का बेटा उनके भाई को बुला कर ले गया था। कहीं किसी मित्र की बारात जाना था। लेकिन किसी की शादी थी। और बारात कहां जाना था इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्हें सुबह 4:00 बजे हादसे की जानकारी मिली मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना कैसे हुई है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है, अभी जख्मी का बयान नहीं हो पाया है बताया जा रहा है कि कार में ट्रक से टक्कर हुई है।

Related posts

जनाधिकार छात्र परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला

ETV News 24

विटामिन – ए की उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

ETV News 24

किसानों के समस्या को लेकर किसान महासंघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

ETV News 24

Leave a Comment