ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वारिसनगर के मुख्य सड़क पर नाला का पानी लगने से यातायात हुआ बाधित।लोगों ने कहा 15 साल से सड़क की स्थिति दैनीय

प्रियांशु के साथ धर्म विजय गुप्ता की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर के गोही पंचायत के मुख्य सड़क जो वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय व थाना से नकटा की ओर जाती है, इस मार्ग में ग्राम पंचायत राज गोही के पास मुख्य सड़क पे नाला का पानी लगा रहता हैं जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की प्रत्येक दिन कोई न कोई राहगीर गिरकर घायल हो जाया करते है। नाला में सड़क हैं या सड़क में नाला कुछ पता नहीं चलता है। गौरतलब हो कि प्रखंड या थाना आने के लिए प्रत्येक दिन जन प्रतिनिधि, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी दौड़ती रहती हैं।मगर किसी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। अगर इस ओर ध्यान दिया गया होता तो पानी लगने की समस्या खत्म हो जाती।

Related posts

खेतों में पानी नहीं, सूखने लगे धान के बिचड़ा

ETV News 24

सुरेन्द्र तिवारी बने प्रेस क्लब डेहरी के नए अध्यक्ष,  मदन कुमार बने महासचिव 

ETV News 24

नाबालिक के अगवा को लें पीड़ित मां ने दिया थानाध्यक्ष को आवेदन

ETV News 24

Leave a Comment