ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

बाबा साहेब ने शोषित वंचित, समाज को अधिकार दिलाया -कांति सिंह

अंबेडकर विचार मंच ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया 

 डेहरी आन सोन रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम दरिहट में  अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में, जिला पार्षद डेहरी सह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद रोहतास नथनी पासवान के नेतृत्व में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम सह दुगोला चैत गायन का महामुकाबला  का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कान्ति सिंह, बिहार सरकार की मंत्री अनीता चोधरी, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजद वरिष्ठ नेता बुचुल सिंह यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अजय कुशवाहा, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उपस्थित अतिथियों ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण  कर नमन किया।

राजद की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह  ने कही कि

एक तरफ देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था वहीं दूसरी तरफ बाबासाहेब आंबेडकर दबे कुचले समाज का अधिकार देने के लिए संगठित कर संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान शिल्पी डॉ अम्बेडकर के कारण ही शोषित वंचित समाज को  सभी क्षेत्रों में समानता का अधिकार मिला ।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे आरक्षण को समाप्त कर हमे अपने अधिकारों से वंचित करना चाहती है ।जिसे कतई बर्दास्त नही किया जाएगा ।

मंत्री अनिता चौधरी ने लोगो से अपने बच्चों को खूब पढ़ाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि महागठबन्धन की सरकार समाज के वंचित व अतिपिछड़े छात्र छत्राओ के अध्यापन की कई कल्यणकारी योजना चला रही

है । जदयू के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अजय कुशवाहा ने

कहा कि बाबा साहेब ने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगो को शिक्षित होकर संगठित होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी ।

विधायक फतेह बहादुर सिंह ,सम सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गिरिजाधारी पासवान ,राजद के जिला महासचिव राज किशोर सिंह बुचुल सिंह यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि गांधी चौधरी, जिला परिषद संजय पासवान, ने अपने अपने विचार प्रकट किए। आगत अतिथियों का स्वागत जिला पार्षद सदस्य नथुनी पासवान ने अंग व फूलों को माला देकर स्वागत किया। इस मौके पर दुगोला चैता का आयोजन किया गया ,जिसमे शाहाबाद सम्राट कमलबास कुँवर व मगध सम्राट सुदर्शन यादव के डॉ अंबेडकर पर आधारित चैता  गीतों से शुभारम्भ किया।

पूरी रात चैत गायन का आनंद ग्रामीणों ने लिया। इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता सिंह यादव मुखिया शारदा कुंवर विपिन पांडे उनकी आश कुमार पासवान बिट्टू सिंह कृष्णा पासवान राजा रामपाल सुभाष सिंह संतोष चौधरी रमेश चोधरी राधे कृष्ण का रामनाथ सिंह यादव, मुखिया ददन पासवान, हरेराम मुखिया धनंजय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता पूर्व जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान ने की । तथा संचालन मो खालिक ने किया ।

Related posts

श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली का जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर हुई आमसभा का आयोजन

ETV News 24

अतिक्रमण में उखाड़े गये दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन- माले

ETV News 24

कल्याणपुर सोमनाहा पंचायत के मुखिया के पद पर पूर्व मुखिया स्वर्गीय राजू राजू सिंह की पत्नी राधा देवी ने जीत का ताज पहनी

ETV News 24

Leave a Comment