ETV News 24
खगड़ियाबिहार

श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली का जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर हुई आमसभा का आयोजन

अलौली खगड़िया

सभा में पुस्तकालय से जुड़े स्मृति शेष विद्वानों को दी गई श्रद्धांजलि

आपसी जन सहयोग, इच्छा शक्ति, एवं संकल्प से पुस्तकालय का करेंगे कायाकल्प, ज्ञान के मंदिर का होगा नव निर्माण – छत्रपति यादव

पुस्तकालय समाज का है दर्पण, इससे मानसिक बौद्धिक सर्वांगीण विकास के साथ एक नए समाज का होता है नवनिर्माण – किरण देव यादव

ले मशाले चल पड़े हैं
लोग मेरे गांव के ,
अब अंधेरा जीत लेंगे
लोग मेरे गांव के,,,
अब शमां जल चुकी,
हम सब मिल मशाल जलाएंगे ,
एक एक ईंट जोड़कर पुस्तकालय हम बनाएंगे,,
उक्त गीत नारों संकल्प के साथ
श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली का भवन निर्माण करने, पुस्तकालय का विकास, जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण करने, विधिवत संचालन करने के सवाल को लेकर पूर्व घोषित महतीं आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रामचंद्र यादव ने किया , वही सफल मंच संचालन एवं विषय प्रवेश किरण देव यादव ने किया।
सभा में सर्वप्रथम पुस्तकालय से जुड़े एवं निरीक्षक संचालक स्मृति शेष पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, मिश्री सदा, द्वारिका प्रसाद, उर्फ़ महात्मा जी, नंदकिशोर मंडल के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
सभा में आगत अतिथि को माला पहनाकर दानवीर यादव ने स्वागत किया।
सभा को पुस्तकालय का संरक्षक मुख्य अतिथि सदर विधायक छत्रपति यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आपसी जन सहयोग, जनमत, एकजुटता एवं द्ढ इच्छाशक्ति से श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय का कायाकल्प व नव निर्माण होगा।
समाजिक संगठन फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि उन्नीस सौ दो ईस्वी से ही गांव के हृदय स्थल पुस्तकालय चौक पर फूस व खपरैल घर में पुस्तकालय की शुरुआत हुई थी, समय के अंतराल में 1978 में ब्लॉक चौक पर उक्त भवन में पुस्तकालय संचालित हुआ किंतु प्रशासन व सरकार के उपेक्षा के कारण सहयोग के अभाव में पुस्तकालय खंडहर बन चुका था, पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के सवाल को लेकर फरकिया मिशन निरंतर आंदोलन चलाकर आवाज उठाते रहा, एमपी एमएलए एमएलसी से गुहार लगाते रहे, अंतत: माननीय विधायक छत्रपति यादव ने सुधी लेकर सराहनीय पहल किए।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पुस्तकालय से समाज एवं लोगों के मानसिक व बौद्धिक विकास होता है जिससे चेतना पैदा होती है एवं अपने हक हकूक अधिकार को समझने की शक्ति प्रदान करता है, कहा गया है जिस समाज में पुस्तकालय होती है वह समाज विकसित होता है, बेशक पुस्तकालय समाज का दर्पण, ज्ञान का मंदिर होता है।
सभा को प्रोफेसर भंटू उर्फ उदय यादव, दानवीर यादव, सुरेश पोद्दार, कृष्ण देव मंडल, गजेंद्र मंडल, संजीव कुमार, गुड्डू ठाकुर, मोहम्मद इसरार उल हक, बबीता देवी, विनोद राम, लोकेश नंदन बबलू , प्रोफेसर चंद्रेशर यादव शिवधारी ठाकुर सच्चिदानंद यादव दिनेश शाह , राजेश मंडल, उपेंद्र यादव, जुगली हवलदार, पंकज यादव, सुरेश सदा, अमर कुमार, उपेंद्र यादव रामगुलाम शर्मा , जोगिंदर केवट , जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह , सतीश कुमार आदि ने पुस्तकालय के नव निर्माण व संचालन को लेकर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।
सभा में सर्वसम्मति से 21 सदस्य पुस्तकालय भवन निर्माण समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक छत्रपति यादव, अध्यक्ष रामचंद्र यादव, सचिव दानवीर यादव, कोषाध्यक्ष पंकज यादव, खाता संचालन हेतु चुना गया। 15 सदस्यीय उपरोक्त वर्णित नाम मार्गदर्शक एवं सलाहकार के रूप में चुने गए।
सभा में पुस्तकालय के नव निर्माण को लेकर आम जनों में जोश पूर्ण जज्बा एकजुटता दिखी, जिससे पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए यह ऐतिहासिक आम सभा मील का पत्थर साबित होगा।
सभा में आपसी जन सहयोग से कुर्सी , टेबुल, अखबार, चहारदीवारी व शेड निर्माण तत्काल व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

Related posts

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर मजदूरों ने किया उत्पादन ठप एक सौ से अधिक मजदूरों के इंश्योरेंस लॉकअप को लेकर मजदूर है आक्रोशित

ETV News 24

ग्रामीण मुख्य सड़क खजूरी पोखर के समीप बड़े दुर्घटना को आमंत्रण

ETV News 24

स्मृतिशेष संत्संगसेवी शिरोमणि रामदेव यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment