ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के बीमित कर्मचारियों को ईलाज और हितलाभ की सुविधा वंचित है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के बीमित कर्मचारियों को ईलाज और हितलाभ की सुविधा वंचित है।समस्तीपुर: रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के लगभग पांच हजार बीमित कर्मचारियों को 4 वर्षों से इलाज और हितलाभ की सुविधा नहीं मिल रही है जिसे लेकर यहां के कर्मचारियों ने बार-बार अपनी समस्याओं से उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराते आ रहे हैं , इधर 1 मार्च 2023 को मुख्यालय के द्वारा ऑनलाइन सुविधा समागम में कर्मचारियों ने अपनी बात महानिदेशक दिल्ली को बताया था परंतु आज तक इस पर कोई करवाई नहीं हुई है, गौरतलब है की यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अस्पताल भी खुली हुई है लेकिन यहां अभी एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है जबकि एक फरमासिस्ट 4 वर्षों से यहां पदस्थापित है, कहना यह होगा कि इलाज करने वाले डॉक्टर यहां नहीं है लेकिन दवा देने वाले फरमासिस्ट उपलब्ध हैं। बताते चलें कि कोई निजी अस्पताल भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम से टाई अफ नहीं है, जिसको लेकर मिल कर्मचारी किसी एमबीबीएस डॉक्टर से इलाज कराते हैं और डॉक्टर द्वारा आराम करने की सलाह दी जाती हैं तो यहां के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के शाखा प्रबंधक का कहना होता है कि हमारे पावर की बात नहीं है, और बीमार कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी जाती है। जिसको लेकर कर्मचारियों को काफी नुकसान होती है उनको हितलाभ की सुविधा नहीं मिल पाती है, इन सभी उत्पन्न समस्याओं को लेकर कर्मचारी एवं मजदूर यूनियन ने उच्च पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर कहां है कि इस समस्या से हमें निजात नहीं दिलाई गई तो 1 मई 2023 मजदूर दिवस के अवसर पर हम कर्मचारियों ने शाखा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही अपना अंशदान भी बंद करवा देंगे।

Related posts

एक को जेल भेजा

ETV News 24

बंदना कुमारी ने विभिन्न चौक-चौराहे पर मतदाताओं से मिलकर धन्यवाद ज्ञापन किया

ETV News 24

जब जब रक्षाबंधन आयेगा हमें रुलायेगा- आरके श्रीवास्तव

ETV News 24

Leave a Comment