ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के मथुरापुर स्थित विद्यानिकेतन मथुरापुर में खासी रौनक और चहल-पहल थी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के मथुरापुर स्थित विद्यानिकेतन मथुरापुर में खासी रौनक और चहल-पहल थी। बैकग्राउंड में लगातार बज रहे ये तो सच है कि भगवान है गीत के बीच बच्चों के चेहरे पर माता पिता के साथ आने की गर्वीली खुशी से चहक रहे थे वहीं बच्चों के माता पिता के मंद मंद मुस्कुराते चेहरे पर स्नेहानंद की चमक बिखरी पड़ी थी। अवसर था विद्यालय में आयोजित मातृ पितृ पूजन समारोह का। जी हां! हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्या निकेतन परिसर में निदेशक डाॅ अमृता कुमारी की निगरानी में मातृ पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले आगत अतिथियों का पगड़ी, शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं फ्रुट बकेट से स्वागत अभिनंदन किया। तदुपरान्त समस्तीपुर की महापौर अनीता राम, सुविख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ कनुप्रिया मिश्रा, बाबा केदारनाथ विश्वनाथ काॅलेज की प्राचार्य स्वीटी तिवारी, समाजसेवी सुनीता केडिया, सुप्रसिद्ध पशु प्रेमी सह समाज सेवी महेन्द्र प्रधान, वार्ड पार्षद धीरज शर्मा, सहित आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का परंपरानुसार उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सबसे पहले निदेशक डाॅ अमृता कुमारी ने अपने सास एवं ससुर की पूजा आरती कर आशिर्वाद लिया और पूजन समारोह की शुरुआत की। उसके बारी बारी से बच्चों ने अपने माता पिता की पूजा आरती की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद राजाराम सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि भारतीय परंपरानुसार संस्कार और शिष्टाचार शिक्षा की वास्तविक पहचान है। किंतु पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध, अंग्रेजी के प्रति दीवानगी, और मोबाइल, इन्टरनेट के इसणयुग में शिक्षा से ये दोनो ही लुप्त प्राय हो चले हैं। ऐसे में प्रत्येक शिक्षक के समक्ष बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखने की चुनौती और दायित्व दोनो है। जिसका निर्वहन उन्हें करना ही होगा। वहीं महापौर अनीता राम मातृ पितृ पूजन समारोह से भावाभिभूत दिखीं। उन्होंने मौजूदा सामाजिक परिस्थितियों के प्रति क्षोभ जताते हुए कहा कि आज के परिवेश में ज्ञान के साथ बच्चों में संस्कार डालना शिक्षकों केलिए चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है। मगर शिक्षकों की सफलता में माता पिता व परिवार की भूमिका बेहद खास है क्योंकि बच्चे 16 घंटे परिवार में रहते हैं। मौके पर आलोक कुमार सिंह, अविनाश कुमार, खुशबू, अक्षरा, अनामिका , शिल्पी, मौसम, रौशन, सोनाली, प्रिंस, रौशिनी, हर्षवर्धन, आर्यन, कन्हैया, सृष्टि, बाबुल, राहुल, धीरज, नीरज सहित सभी बच्चे अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

टीडीएम आफिस समस्तीपुर मुख्यालय से हटाने की साजिश के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करेगी माले- सुरेन्द्र

ETV News 24

जदयू के पूर्व कर्मठ विधायक रणधीर कुमार सोनी पहुंचे तिलक कार्यक्रम में ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

ETV News 24

विद्यापतिनगर में 61 बोतल विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

ETV News 24

Leave a Comment