ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र में कई जगह आग लगी फूलहट्टा में लगी आग में 4 महीने के नवजात जलकर राख कल्याणपुर महादलित टोले में तीन घर जले कोयला कुंड में 3 एकड़ गेहूं जलकर राख

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना क्षेत्र के फुलहट्टा गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आठ घर सहित एक 4 महीने के नवजात की झुलस कर मौत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव वार्ड 02 महादलित टोला में आग लगने से 3 घर जलकर राख वहीं दूसरी ओर कोयला कुंड गांव के वार्ड09 में अचानक आग लगने से 2 किसान के 3 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल पंपसेट चलाकर बचा लिया गया। उक्त आशय की जानकारी मुखिया राजू सिंह गांव के नीलकमल सिंह ने देते हुए बताया कि संजय कुमार सिंह स्वर्गीय निर्मल सिंह का गेहूं जला बार-बार स्थानीय थाना को फायर ब्रिगेड भेजने को लेकर फोन करने के बावजूद भी फोन नहीं उठाया गया। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। कल्याणपुर गांव के अग्नि पीड़ितों में दीपू राम सुबोधराम राम बाबू राम के घर जलकर राख हो गए स्थानीय बीजेपी नेता दक्षिणी मंडल उपाध्यक्ष विकास कुमार जदयू नेता मनीष कुमार ने अगलगी की सूचना अंचलाधिकारी कमलेश कुमार को दी सूचना पर सीओ ने हल्का कर्मचारी ओम विकास कुमार को जायजा के लिए भेजा सीओ ने बताया कि हल्का कर्मचारी के प्रतिवेदन मिलते ही आपदा से मिलने वाली सहायता राशि का चेक प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर चकमेहसी थाना क्षेत्र के फुलहटा गांव में लगी आग से 5 घर जलकर राख हो गए 5 साथी छोटू कुमार के 4 महीने के नवजात शिशु झुलस कर मौत हो गई। अग्नि पीड़ितों में छोटू के अलावे श्याम कुमार ठाकुर मुकेश कुमार राकेश कुमार विकास कुमार आदि के घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी कमलेश कुमार थाना के पदाधिकारी गण फायर ब्रिगेड ग्रामीणों के पंप सेट पानी छिड़काव के बाद आग पर काबू पाया गया। छोटू कुमार की पत्नी आग लगने पर अपने घर के सामान और आग पर काबू पाने के लिए घर से बाहर बच्चे को बिछावन पर सुला कर अपने 4 महीने कि नवजात रुद्रांश कुमार को गई ,तब तक आग के आगोश में नवजात झुलस कर मौत हो गई । गांव में अगलगी को लेकर अफरा तफरी मच गई। इस घटना को लेकर गांव में काफी मातम है।

Related posts

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जहां नए एसपी विनय तिवारी के चाक-चौबंद व्यवस्था को अपराधियों ने एक बार फिर चुनौती दे डाली है अपराधियों ने शहर के एक गल्ला कारोबारी को इस बार निशाना बनाया और ₹75000 लूट की वारदात को अंजाम दिया है

ETV News 24

पत्रकार पर हमले का आरोपी को भेजा जेल

ETV News 24

पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर एक महिला आत्मदाह का प्रयास करने लगी

ETV News 24

Leave a Comment