ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

दुसाध जागृति एवं सांस्कृतिक चेतना मंच द्वारा वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की प्रतिमा का हुआ स्थापना

अपनी संस्कृति, अपनी,विरासत, अपने पूर्वजों को बचाना हमारा लक्ष्य: संजय पासवान 

डेहरी ओन सोन रोहतास 

एनीकट स्थित सोन नदी के तट पर दुसाध जागृति एवं सांस्कृतिक चेतना मंच द्वारा वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। जिसमें रोहतास जिले के अलावा अन्य जगहों से आएं बड़ी संख्या में दुसाध(पासवान) जाति के लोगों ने संकल्प कराते हुए वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। दुसाध जागृत एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि डेहरी के एनीकट सोन नदी के तट पर वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की प्रतिमा का आज स्थापना किया गया है। इसके बाद यहाँ भव्य पासवान भवन का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मंच के माध्यम से सभी दुसाध (पासवान) भाइयों के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य एवं कार्यक्रम आगे भी निरंतर किए जाएंगे। हमारे पूर्वज बाबा चौहरमल,राजा शैलेश, मकरा माँझी सहित अन्य वीर महापुरुषों के विरासत को बचाते हुए एकजुट होकर अपने संस्कृति को आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति अपनी विरासत, अपने पूर्वजों को बचाना हमारा लक्ष्य है। हमलोग काफी पिछड़े हुए हैं, अपने जड़ को समझना होगा। हमारे पूर्वज हमारे जड़ है। बाबा भीमराव अम्बेडकर के बैनर तले रहकर दलित समाज को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बुद्धा चैरिटी फाउंडेशन के तत्वाधान में देहरी रोहतास अकबरपुर में सैकड़ों गरीबों के बीच समय-समय पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। संजय पासवान ने बताया कि दुसाध जागृति एवं संस्कृति चेतना मंच पूर्णतः एक गैर राजनीतिक संगठन है। किसी भी धर्म पंथ संप्रदाय आदि विचारधाराओं का समर्थन नहीं करता है संगठन का उद्देश्य दुसाध समुदाय के हर व्यक्ति का सामाजिक मानसिक आर्थिक शैक्षिक और सामाजिक विकास करना है अपने समुदाय के वीर योद्धाओं देवताओं तथा भूले हुए विरासत की खोज करना, यह आपसी एकजुटता को बढ़ाने के लिए कार्यों को बढ़ावा देना समाज के बच्चे बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करना हमारा मिशन है।

इस मौके पर हरेराम पासवान, अनुज पासवान, दीपू पासवान जयरम पासवान, अनूप पासवान,राजाराम पासवान,  डॉ शंकर पासवान, प्रकाश पासवान, कन्हैया पासवान, लालजी पासवान, दिनेश पासवान, शशांक शिव शेखर पासवान,  अमित पासवान,संजय पासवान, चंदन पासवान, विष्णु पासवान, प्रकाश पासवान, धीरज पासवान , बिनोद पासवान, सुजीत कुमार, सुदर्शन पासवान कृष्णा पासवान सर्वेश पासवान चंदन कुमार पासवान गोलू पासवान,सहित दुसाध जागृति एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनारा थाना परिसर में भगवान शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया

ETV News 24

समस्तीपुर में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत, दूसरा गंभीर स्थिति मे इलाजरत

ETV News 24

15 लोगो से 10हजार जुर्माना वसूली

ETV News 24

Leave a Comment