ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शनिवार को विद्यानिकेतन मथुरापुर में खासी रौनक और चहल-पहल दिखी। हंसी-ठहाके और कहकहों के बीच उड़ते गुलाल होली मिलन उत्सव की चुगली कर रहे थे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। शनिवार को विद्यानिकेतन मथुरापुर में खासी रौनक और चहल-पहल दिखी। हंसी-ठहाके और कहकहों के बीच उड़ते गुलाल होली मिलन उत्सव की चुगली कर रहे थे। इस अवसर पर क्या बच्चे, क्या जवान कोई कमतर नहीं, बच्चे, अविभावक व शिक्षक सभी ने जम कर धमाल मचाया और एक दूसरे पर गुलाल और फूलों की बारिश की। जी हां! शनिवार को विद्या निकेतन परिसर में निदेशक डाॅ अमृता कुमारी के नेतृत्व में होली मिलनोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी नें गुलाल व फूलों की होली खेली और एकदूसरे को होली की बधाई दी। इस दौरान निदेशक डाॅ अमृता ने बधाई और शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि होली सारे मनभेद भुलाकर परस्पर प्रेम, सौहार्द बांटने के साथ-साथ खाने खिलाने और मस्ती करने का पर्व है। मगर ध्यान रहे कि हमारी मस्ती से दूसरे की मस्ती में बाधा नहीं पहुंचे। इसलिए केमिकल युक्त रंगों, धूल कीचड़ आदि से नहीं बल्कि गुलाल और फूलों के साथ होली का आनंद लें। मौके पर अविनाश कुमार, खुशबू, अक्षरा, अनामिका , शिल्पी, मौसम, रौशन, सोनाली, प्रिंस, रौशिनी, हर्षवर्धन, आर्यन, कन्हैया, सृष्टि, बाबुल, राहुल, धीरज, नीरज सहित सभी बच्चे अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

आइसा ने महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा स्मार पत्र

ETV News 24

मजदूर की करनाल मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

ETV News 24

श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में चौथेदिन वेदिका पुजन के साथ सभी देवताओं को 551 कलश के साथ दुध, श्री फल, छाल, भस्म, सहित नदियों के जल से दिव्य स्नान करा कर मंदिर में प्रवेश कराया गया साथ ही अग्नि स्थापन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment