ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में चौथेदिन वेदिका पुजन के साथ सभी देवताओं को 551 कलश के साथ दुध, श्री फल, छाल, भस्म, सहित नदियों के जल से दिव्य स्नान करा कर मंदिर में प्रवेश कराया गया साथ ही अग्नि स्थापन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

श्री श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में चौथेदिन वेदिका पुजन के साथ सभी देवताओं को 551 कलश के साथ दुध, श्री फल, छाल, भस्म, सहित नदियों के जल से दिव्य स्नान करा कर मंदिर में प्रवेश कराया गया साथ ही अग्नि स्थापन किया गया। इसमें मुख्य यजमान राम बाबू ठाकुर, रमाशंकर ठाकुर, बृजेश मिश्रा, अशोक कुमार, , संतोष कुमार , कुंदन झा, राहुल मिश्रा, आयुष पुष्कर हिरा लाल, आशुतोष कुमार, विजय मंडल, अश्विनी कुमार, आलोक कुमार प्रेम मिस्र सहित सैकरो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । वहीं दूसरी ओर फुलहारा शिवालय परिसर में शनिवार से 24 घंटे का हनुमान चालीसा पाठ आरंभ किया गया है। विपुल महात्मा रामाधार शर्मा मनीष कुमार कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। पाठ करने वालों में सोहन ठाकुर नीलमनी शर्मा राम अहलाद शर्मा सोनू शर्मा रूपम कुमारी आदि पाठ में लगे हुए हैं।

Related posts

पटना से सटे नौबतपुर में शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

ETV News 24

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी

ETV News 24

ताजपुर नगर परिषद में 52 करोड़ 73 लाख का बजट पारित

ETV News 24

Leave a Comment