ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

23 फरवरी से पुनः प्रारंभ हुई स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में फिर हुई सख्ती

शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर 4281 परीक्षार्थी है शामिल

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर 23 फरवरी को पुनः स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दो पालियों में कदाचारमुक्त संपन्न हुई।
ज्ञात हो कि सत्र 2019-22 स्नातक पार्ट थ्री फाइनल की परीक्षा शहर में बने निर्धारित चार परीक्षा केंद्र पर संचालित हो रही है। जहां निर्धारित परीक्षा केंद्र तहत सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 2267 वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर बिक्रमगंज में है। जबकि पटेल महाविद्यालय 1228 ,अंजबित सिंह महाविद्यालय 741 व इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज 45 सहित चार परीक्षा केंद्रों को मिलाकर परीक्षार्थियों संख्या 4281 है। ज्ञात हो कि 14 फरवरी से संचालित इंटर व मैट्रिक के स्नातक थ्री परीक्षा कुछ दिनों तक हुई स्थगित थी। लेकिन 22 फरवरी को इंटर-मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होते ही गुरुवार को स्नातक परीक्षा पुनः संचालित हुई। जिस परीक्षा में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नही हुए। दूसरे तरफ अंजबित सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रशासक सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार , वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय , धारूपुर में केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रवेक्षक डॉ. कन्हैया सिंह के नेतृत्व में सख्त व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित से परीक्षार्थीयों के होश उड़े है।

 

Related posts

नोखा प्रखंड में 7 भूमिहीनों के बीच वितरित की गई जमीन के कागजात

ETV News 24

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में अविलंब सुधार करे सरकार छात्रों पर दमन से कमजोर नहीं होगी आंदोलन : मनीष

ETV News 24

थाना पर जनता दरबार में हुआ भूमि विवाद का निपटारा

ETV News 24

Leave a Comment