ETV News 24
बिहारसहरसा

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में अविलंब सुधार करे सरकार छात्रों पर दमन से कमजोर नहीं होगी आंदोलन : मनीष

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में व्याप्त धांधली एवं आंदोलन कर रहे हैं छात्रों पर हुए लाठीचार्ज एवं छात्र और शिक्षकों पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने आरआरबी एनटीपीसी की रिजल्ट 20 गुना जारी करने समेत अन्य मांगों को लेकर आहूत बिहार बंद में एनएसयूआई छात्र संगठन सहरसा जिला कमिटी के द्वारा सहरसा बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एनएसयूआई सहरसा जिला अध्यक्ष विराज कश्यप के नेतृत्व में दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता सहरसा के सड़कों पर घूम घूम कर बाजार बंद करवाया और अंत में शंकर चौक पर इकट्ठा हो बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन किया एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों की आंदोलन को कुचलने के लिए छात्रों के दमन और अत्याचार कर रही है वही आंदोलन को कमजोर करने के लिए छात्रों को कमिटी के नाम पर एक लॉलीपॉप थमा दिया है जिस आरआरबी की कमिटी में छात्रों की प्रतिनिधि को शामिल नहीं करना यह साफ तौर पर जाहिर करता है कि आंदोलन को ठंडा बस्ता में डालें और आक्रोशित छात्रों को शांत करने का साजिश है एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय अपने वादा पर खरा उतरे और छात्रों को 20 गुना रिजल्ट एवं ग्रुप डी में सीबीटी 2 को रद्द करें नहीं तो या आंदोलन की आग समस्त बिहार बिहार से निकलकर देश स्तर पर पहुंच चुकी है और यह छात्र आंदोलन अखिल भारतीय स्तर पर शुरू हो चुकी है
एनएसयूआई सहरसा जिला अध्यक्ष विराज कश्यप ने कहा कि रेल मंत्रालय छात्रों के साथ लगातार वादाखिलाफी कर रही है जहां एक और रेल मंत्रालय लगातार नोटिफिकेशन में बदलाव ला रही हैं वहीं छात्रों पर तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई कर रही है साथ ही जिन शिक्षकों को हमारे समाज में गुरु द्रोणाचार्य के सामान माना जाता है उन शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर सरकार ने अपनी शिक्षा विरोधी मानसिकता को जाहिर कर दिया एक और जहां देश में छात्र रेलवे ट्रैक पर हैं तो रेल मंत्रालय छात्रों से वार्ता करने की बजाय धमकी दे रही है कि जो छात्र आंदोलन में शामिल होगा उसे रेलवे की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दी जाएगी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा जारी इस बयान की क्या छात्र संगठन भरपूर भर्त्सना करती है क्योंकि आंदोलन हमारा लोकतांत्रिक अधिकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक एनएसयूआई छात्र संगठन आज सड़क पर है और जब तक छात्रों की मांग पूरी नहीं होती हम लगातार सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे | एनएसयूआई छात्र संगठन पदाधिकारी और विश्वविद्यालय सेंट्रल काउंसिल मेंबर नीरज निराला ने कहा एनएसयूआई छात्र संगठन केंद्र सरकार से मांग करती हैं रेलवे की निजी करण अविलंब रोक लगा है और पूर्व की भांति ग्रुप डी एवं एनटीपीसी लेवल की सभी परीक्षाएं सुचारु रुप से ले इस मौके पर एनएसयूआई के नीतीश यदुवंशी आशीष आनंद घनश्याम कुमार नीतीश कुमार, आर्यन कुमार संजीव सिंह, अमित सिंह, रमन कुमार, सनी ठाकुर, मयंक ठाकुर अमन सिंह,रुपेश यादव, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे |

Related posts

प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अकोढ़ी गोला में व्यवसायियों के सुरक्षा के लिए लग रहा है C C TVकैमरा

ETV News 24

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एक सप्ताह के पूर्व विशेष पेट्रोलिंग दासता का किया गया गठन

ETV News 24

कभी नक्सलियों का गढ़ रहा रेहल गांव में मंजरी जगा रही है शिक्षा और पोषण की अलख

ETV News 24

Leave a Comment