ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एक सप्ताह के पूर्व विशेष पेट्रोलिंग दासता का किया गया गठन

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिले में पुलिसिग को और बेहतर बनाते हुए एसपी आशीष भारती ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसका असर भी अब शहर में दिखाई देने लगा। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एक सप्ताह पूर्व विशेष पेट्रोलिग दस्ता का गठन किया गया था। इस पेट्रोलिग टीम की खासियत यह है कि इसमें महिला पुलिसकर्मी को भी शामिल किया गया है, जो बाइक से शहर के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिग करेंगी और अपराध को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगी। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह पेट्रोलिग पुलिस शेरनी दस्ता ने शहर में एंटी रोमियो अभियान चलाया। जिनकी नजर खासकर लड़कियों के स्कूल-कॉलेज के आसपास रही

एसपी ने बताया कि यह विशेष टीम संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी तथा कम समय में पूरी रफ्तार से पुलिस की मदद मांग रहे शख्स के पास पहुंचेगी। इससे अपराधियों का पीछा करके उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। इस विशेष पेट्रोलिग टीम का मुख्य उद्देश्य बाजार, स्कूलों, कालेजों, धार्मिक स्थलों एवं शहर के पार्को पर विशेषकर महिला प्रतिष्ठानों के आसपास होने वाली घटनाओं पर रोक लगाना है। उन्होंने बताया था कि यह बाइक पेट्रोलिग टीम आसानी से वैसे स्थानों पर जा सकती हैं, जहां बड़े गश्ती वाहनों को जाने में असुविधा होती है। वर्तमान में इसका कार्य क्षेत्र डेहरी थाना एवं उसके आसपास का शहरी क्षेत्र रहेगा। आने वाले समय में इसके फायदे को देख और अधिक विशेष बाइक पेट्रोलिग दस्ता का गठन किया जाएगा

Related posts

पुलिस ने 87 के विरुद्ध किया एफआईआर दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर में डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो, दो पुलिसकर्मी समेत आठ घायल

ETV News 24

भाकपा-माले का सरायरंजन प्रखंड का छठा सम्मेलन संपन्न, राजकुमार पासवान दूसरी बार चुने गए सचिव

ETV News 24

Leave a Comment