ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर आगमन पर 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष वासभूमि, पर्चा, आवास, पहुंचपथ के लिए गुहार लगाएंगे दलित- गरीब- भूमिहीन- माले

*पोखर एवं सरकारी जमीन पर बसे दलित- गरीब- भूमिहीन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे मांगपत्र- सुरेंद्र*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये पोखर के भिंडे समेत अन्य सरकारी जमीन पर से सीओ द्वारा घर हटाने की नोटीस दिये जाने से परेशान बड़ी संख्या में दलित- गरीब- भूमिहीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर ताजपुर आगमन पर जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपेंगे.
इस आशय का निर्णय मुर्गियाचक में शुक्रवार को संपन्न सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे दलित- गरीब – भूमिहीनों की संयुक्त बैठक बैठक में ली गई. बैठक में 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ- भाजपा भगाओ रैली को तन-मन-धन से सफल बनाने का निर्णय भी लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता शिवबालक पासवान ने की. बैठक में भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता, मो० दुलारे, मो० रफीक, मो० कादीर, रुखसाना परवीन, रधिया देवी, नीलम देवी, रजनी देवी समेत बड़ी संख्या में महिला- पुरूष उपस्थित थे.
विदित हो कि समाधान यात्रा के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 14 फरवरी को ताजपुर आने की प्रशासनिक तैयारी है. इसी के मद्देनज़र सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे भूमिहीनों ने बैठक कर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये सीओ द्वारा घर हटाने के फरमान का विरोध करेंगे.

Related posts

दारोगा समेत 9 पुलिसवाले गिरफ्तार, ASP ने की बड़ी कार्रवाई

ETV News 24

जयनगर में शान से फहराआ तिरंगा शोसल डिस्टेंसिक का भी रखा खयाल

ETV News 24

अगस्त क्रांति दिवस पर तिरंगा झंडा के साथ किया प्रदर्शन सभा

ETV News 24

Leave a Comment