ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मूलभूत सुविधाओं के लिए महादलित टोला के लोगों ने किया प्रदर्शन, जताई नाराजगी

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां आजादी के सात दशक बाद भी विकास से कोसो दूर है सिमरी पंचायत का महादलित उतरवारी टोल। आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वार्ड दस का महादलित टोल विकास से कोसों दूर है। इस टोले में करीब 200 घर हैं जिसमें दलित व महादलित समुदाय के लोग रहते हैं। पक्की सड़क के लिए वर्षों से ये लोग सरकार व जनप्रतिनिधियों की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। आज तक इन्हें पक्की सड़क नसीब नहीं हो सकी। इस टोले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना साथ निश्चय के तहत भी कोई काम नहीं हुआ। प्रधानमंत्री उज्ज्वला एवं मुख्यमंत्री के हर घर नल का जल जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से महरूम इस टोले के लोगों में सरकार व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश बढ़ने लगा है। आक्रोशित लोगों ने गांव में प्रवेश करने वाली मुख्य कच्ची सड़क पर खड़े होकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव के बुजुर्ग, महिला, नौजवान व बच्चे भी सरकार व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। स्थानीय गीता देवी, शान्ति देवी, गगन कुमार, सूर्यनारायण राय, रोहित कुमार, दुखी सदा, सुनीता देवी, फूलो देवी, सुशीला देवी, दुखनी देवी, सोनिया देवी, अनारो देवी व चन्द्रकला देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस टोले में आवागमन के लिए न तो एक भी पक्की सड़क है, न ही बारिश के समय में जलनिकासी का कोई मार्ग। बारिश के महीने में यह टोला टापू बना हुआ रहता है। घर के आसपास जलजमाव के कारण बाहर निकलना मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कच्ची सड़कों पर जलजमाव इस कदर होता है कि घर से निकलने के दौरान पानी में डूबने से बच्ची की डूबने से मौत भी हुई है, लेकिन ग्रामीणों की इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं आता। इससे गांव में प्रवेश करना और कठिन हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार गरीबों व वंचितो को मुख्य पटल पर लाने के लिए दर्जनों योजना चला रही है, लेकिन यहां के लोग को आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इससे अब लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।

Related posts

विकासशील इंसान पार्टी के युवा नेता ने ब्लड देकर बचाई 12 साल की बच्ची की जान बचाई

ETV News 24

समस्तीपुर:बिजली विभाग को भी किसी की मौत का इंतजार, ट्रांसफार्मर को घेरे हुए पौधे- सुरेन्द्र

ETV News 24

मो. नूर सलाम ने थाना अध्यक्ष से लगाया न्याय की गुहार

ETV News 24

Leave a Comment