ETV News 24
देशबिहाररोहतास

विकासशील इंसान पार्टी के युवा नेता ने ब्लड देकर बचाई 12 साल की बच्ची की जान बचाई

संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर —विकासशील इंसान पार्टी के युवा नेता इंजीनियर विवेक सिंह कुशवाहा ने एक बार फिर साबित किया की उनके जैसा सोच और गरीब असहायों की मदद करने वाले नेता की जरूरत हमारे देश और राज्य को है आपको बता दें कि करगहर पंचायत के इस्लामपुर गाँव निवासी ललन सिंह की 12 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी का अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसको तुरंत आनन फानन में परिजनों ने जमुहार नारायण हॉस्पिटल में ले गयें जहाँ चिकित्सकों ने भर्ती तो ले लिया। बाकी जाँच करने के बाद चिकित्सकों ने परिजनों से तीन यूनिट खून की व्यवस्था करने को कहा इस बात की जानकारी जैसे ही युवा नेता इंजीनियर विवेक सिंह कुशवाहा को मिली की,उन्होंने तुरंत अपने कार्यकर्ताओं के साथ हॉस्पिटल पहुंच गए।पहुंच कर विवेक सिंह कुशवाहा उनके साथी पिंटू कुमार, सोनू यादव सहित तीनों ने मिलकर खून देकर बच्ची की जान बचाई। युवा नेता ई० श्री कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा मै अपने आप को बहुत सौभाग्यसाली मानता हुँ कि मुझे जनता का सेवा करने का अवसर मिला,जो सेवा करते आ रहा हुँ ,जनता की सेवा करने से मेरा मन संतुष्ट रहता है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि जब से देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हुआ है तब से मेरा प्रयास है कि क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी ना हो,मेरा अधिकतम समय जनता के साथ व्यतीत होता है।और जब से लाकडाउन का ऐलान हुआ है तबसे आज तक मै क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं बूथ अध्यक्षों के साथ लगातार संपर्क कर जनता का हाल चाल ले रहा हुँ और लोगों से फोन के माध्यम से लगातार वार्ता कर उनका हाल-चाल लेते आ रहा हुँ और कहीं कोई समस्या भी अगर आती है तों उनकी समस्या का समाधान कराते है,इसके साथ ही मैने क्षेत्र में लाकडाउन से अब तक सभी नियमों का पालन कर कोरोना से बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक करते आ रहे है। साथ बहुत सारे गरीब असहाय लोगों को राशन और पैसा देकर मदद किया अब अगर किसी को पूरे करगहर विधानसभा क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को खून की जरूरत होगी तो हमारे कार्यकर्ता और हम खुद अपना ब्लड़ देने का काम करेंगे।मौके पर श्रीमन नारायण दीपक रंजन वर्मा सुशील कुमार मुन्ना आशुतोष मौर्या सहित कई लोग मौजूद थे

Related posts

छत से गिरकर महिला हुई जख्मी

ETV News 24

विधि व्यवस्था के तहत पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान

ETV News 24

उद्घाटन से पहले ही गिर गई किसान भवन की चारदीवार

ETV News 24

Leave a Comment