ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 6 वर्ष से अधिक बीत चुके हैं

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर:बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 6 वर्ष से अधिक बीत चुके हैं । बावजूद सूबे में शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं हो सका है । आए दिन अलग-अलग इलाकों से देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है । सरकार और प्रशासन के द्वारा लगातार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के दावे भी किए जा रहे हैं शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को शराब न पीने की शपथ भी दिलाई गई थी । लेकिन समाहरणालय परिसर में फेंकी शराब की खाली बोतल शराबबंदी कानून की पोल खोलने के लिए काफी है । सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस परिसर में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी सरकारी योजनाओं और कानून को एग्जीक्यूट करने के लिए बैठते हो , उसी परिसर से शराब की बोतल मिलना शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है। बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी संख्या में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल आखिर इस परिसर में कैसे आ गई ? जहां दिन भर अधिकारियों और कर्मचारियों की चहल-पहल होती है तो वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होते हैं। ऐसे में अब देखना है इस मामले पर जिला प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करता है,वंही इस मामले पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी का बतानां है कि मामला उनके संज्ञान में नही है । मीडिया के द्वारा उन्हें जानकारी मिली है । इसकी जांच करायी जाएगी । जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

अवैध बालू धंधेबाजों पर आर्थिक अपराध इकाई की नजर

ETV News 24

पूसा मे समूह चलेकशन एजेंट से लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

ETV News 24

राजनीतिक दलों ने बच्चों के मुद्दों पर अमल करने का वचन दिया

ETV News 24

Leave a Comment