ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल नगर की जाम की समस्या को लेकर क्या बोले नागरिक

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल के मुख्य बाजार में फड़ बाजार के चलते नगर में जाम लगना अब आम समस्या बनती जा रही है इसको लेकर नगर की जिम्मेदार नागरिकों ने क्या कुछ कहा है इसलिए उनकी जुबानी:—–

*डॉक्टर प्रवीण कुमार सक्सेना बोले:–करहल के किशनी चौराहा से सब्जी मंडी तक का जाम मरीजो के लिये भी जानलेवा बनता जा रहा है फंड बाजार के नाम बाजार में ये तमाशा बन्द होना चाहिए या मुख्य बाजार से हटाया जाना चाहिए*

*एडवोकेट शैलेंद्र यादव सिकारा बोले :— करहल के चूना बाली गली के आसपास के चन्द हठधर्मी दूकानदार ही कई समस्या को देते हैं जन्म , साप्ताहिक बंदी हो या फंड बाजार , अब इसका निदान होना चाहिए*

*प्रधानाध्यापक श्री चंद यादव बोले :—- करहल के मुख्य बाजार में नासूर बनती जा रही जाम की समस्या का एकमात्र उपाय कस्वा के मुख्य मार्ग से फड बाजार हटाया जाना न्यायोचित माॅग है*

*सामाजिक चिंतन करने वाले ब्राह्मण समाज के प्रमुख- पूर्व सभासद हरीओम तिबारी रामचरित मानस के दोहा ” भय बिन प्रीत न होय गुसाई ” सुनाते हुए कहा कि अब समस्या को जन्म देने बाले मुख्य बाजार के चन्द हठधर्मी दूकानदारो को चिन्हित कर प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना चाहिए*

Related posts

श्रद्धा भाव से याद किए गए क्रांतिकारी आजाद

ETV News 24

सपा एमएलसी के सरकारी गनर ने खुद को मारी गोली ,अन्दर से बन्द कमरे मे मिला शव

ETV News 24

ETV News 24

Leave a Comment