ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

श्रद्धा भाव से याद किए गए क्रांतिकारी आजाद

करहल

*अमर शहीद सुखदेव वेलफेयर सोसाइटी ने ग्राम लहटोई मे अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जी की जन्म जयंती के अवसर पर शहीद सम्मान सभा का आयोजन किया गया

*जिसमें अमर बलिदानी आजाद जी की गौरव गाथा का वखान करते हुए सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष गौरव दुबे ने कहा कि:—— चन्द्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गाँव (अब चन्द्रशेखर आजादनगर) (वर्तमान अलीराजपुर जिला) में एक ब्राह्मण परिवार में 23 जुलाई सन् 1906 को हुआ था।[3][4] उनके पूर्वज ग्राम बदरका वर्तमान उन्नाव जिला (बैसवारा) से थे। आजाद के पिता पण्डित सीताराम तिवारी अकाल के समय अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर पहले कुछ दिनों मध्य प्रदेश अलीराजपुर रियासत में नौकरी करते रहे फिर जाकर भाबरा गाँव में बस गये। यहीं बालक चन्द्रशेखर का बचपन बीता। उनकी माँ का नाम जगरानी देवी था। आजाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित भाबरा गाँव में बीता अतएव बचपन में आजाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष-बाण चलाये। इस प्रकार उन्होंने निशानेबाजी बचपन में ही सीख ली थी। बालक चन्द्रशेखर आज़ाद का मन अब देश को आज़ाद कराने के अहिंसात्मक उपायों से हटकर सशस्त्र क्रान्ति की ओर मुड़ गया। उस समय बनारस क्रान्तिकारियों का गढ़ था। वह मन्मथनाथ गुप्त और प्रणवेश चटर्जी के सम्पर्क में आये और क्रान्तिकारी दल के सदस्य बन गये। क्रान्तिकारियों का वह दल “हिन्दुस्तान प्रजातन्त्र संघ” के नाम से जाना जाता था।साथ ही बाल गंगाधर तिलक जी के जन्मोत्सव पर उन्हे नमन किया गया गौरव दुबे ने कहा कि लोकमान्य तिलक जी ब्रिटिश राज के दौरान स्वराज के सबसे पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक थे, तथा भारतीय अन्तःकरण में एक प्रबल आमूल परिवर्तनवादी थे। उनका मराठी भाषा में दिया गया नारा “स्वराज्य हा माझा जन्मसिद्ध हक्क आहे आणि तो मी मिळवणारच” (स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर ही रहूँगा) बहुत प्रसिद्ध हुआ। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई नेताओं से एक क़रीबी सन्धि बनाई, जिनमें बिपिन चन्द्र पाल, लाला लाजपत राय, अरविन्द घोष और वी० ओ० चिदम्बरम पिल्लै शामिल थे।लोकमान्य तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को ब्रिटिश भारत में वर्तमान महाराष्ट्र स्थित रत्नागिरी जिले के एक गाँव चिखली में हुआ था। ये आधुनिक कालेज शिक्षा पाने वाली पहली भारतीय पीढ़ी में से एक थे। इन्होंने कुछ समय तक स्कूल और कालेजों में गणित पढ़ाया। अंग्रेजी शिक्षा के ये घोर आलोचक थे और मानते थे कि यह भारतीय सभ्यता के प्रति अनादर सिखाती है। इन्होंने दक्कन शिक्षा सोसायटी की स्थापना की ताकि भारत में शिक्षा का स्तर सुधरे।इस मौके पर गौरव दुबे,राहुल दुबे, प्रकांड दुबे, संतोष दुबे, प्रगुण दुबे, प्रवुध दुवे आशीष दुबे, अनिल दुबे, राकेनद्र यादव,अनिल यादव,प्रमोद दुबे आदि मौजूद रहे ।बाद मे दोनो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related posts

मुख्यमंत्री के आदेशों को शासन व प्रशासन उड़ाने मे मस्त वही हरे पेड़ों कटान जारी

ETV News 24

सरकार के कारण महंगाई से जूझ रही जनता

ETV News 24

मैनपुरी ,करहल ,औछा कस्बा मे निकला कैन्डिल जुलूस ,दरिन्दो को फाँसी की उठी माँग

ETV News 24

Leave a Comment