ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मेयर चुनाव में महेश्वर हजारी की पत्नी की करारी हार, तीसरे स्थान पर चली गई

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे ने सबको चौका दिया है।यहां से मेयर पद पर चुनाव लड़ रही विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी न सिर्फ चुनाव हार गई है बल्कि तीसरे नम्बर पर चली गई है।जबकि महेश्वर हजारी ने इस चुनाव के लिए लगातार कैम्पिंग कर पूरी ताकत झोंक दी थी।वे घर -घर पत्नी संध्या हजारी के लिए वोट मांग रहे थे ।मेयर पद पर 11 हजार पांच सौ इकसठ मतों से जीत हासिल करने वाली अनिता राम कॉंग्रेस की नेत्री है और पहले भी दो टर्म समस्तीपुर नगर परिषद की सभापति रह चुकी है।जबकि कॉंग्रेस की टिकट पर वे दो बार विधानसभा चुनाव लड़ी थी लेकिन चुनाव हार गई थी।चौकाने वाली बात यह रही कि दूसरे नम्बर पर 14455 मत हासिल कर अनिता देवी रही जबकि संध्या हजारी का मत 13375 पर ही सिमट गयी।वहीं डिप्टी मेयर के पद पर रामबालक पासवान ने 17279 मत हासिल कर 8669 वोट से जीत दर्ज किया है। जीत के बाद मेयर अनिता राम और डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने कहा है कि यह जनता की जीत है।यहां धन- बल पर जनबल की जीत हुई है। इन्होंने दावा किया है कि विकास के मामले में समस्तीपुर पूरे बिहार में आदर्श निगम के रूप में काम करेगा।

Related posts

सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ छात्र नेता ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर किया उग्र आंदोलन

ETV News 24

पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल में  बड़े पैमाने पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को दिया जा रहा है भोजन-पानी 

ETV News 24

राष्ट्रीय किसान दिवस पर जय जवान जय किसान का नारा किया गया बुलंद

ETV News 24

Leave a Comment