ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दो गुटों के बीच हुआ हिंसक झड़प कई लोग घायल, एक अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर गांव में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडा एवं रड से हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों घायल हो गए । मामला थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के मड़वा गोपालपुर गांव की है, जहां आलू गद्दी पर बैठे एक युवक पर गांव के ही कतिपय लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में गोपालपुर निवासी कैलाश भगत के पुत्र अमृतेश कुमार ने विद्यापतिनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। अमृतेश ने बताया कि मैं सोमवार को अपनी दुकान (आलू गद्दी) पर बैठा था, तभी गांव के ही पप्पू कुमार महतो, धीरज महतो, सुनील कुमार महतो अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर दुकान पर पहुंच गए तथा मेरे गले में गमछा लगाकर घसीटते हुए ले जाकर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की, मैं जान बचाकर जब अपनी दुकान की ओर भागा तब कोल्ड स्टोरेज गेट पर पहले से खड़े उनके अन्य साथी जान मारने के उद्देश्य मेरे ऊपर रोड से हमला कर दिया जिसमें मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया। मेरे सर में भी चोट लगी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को गांव में ही हुए एक विवाद में बीच-बचाव करने के कारण कतीपय लोगों ने अमृतेश पर हमला किया, अमृतेश ने बताया कि हल्ला होने पर जब मेरा भाई नवनीत और पिता कैलाश भगत बचाने के लिए पहुंचे तब उन दोनों पर भी कतिपय हमलावरों ने हमला कर दिया जिसमें मेरे भाई नवनीत का सर फट गया तथा उसका एक हांथ भी टूट गया । हमलावरों ने मेरे गले से सोने का चेन तथा पॉकेट से ₹7000 रुपये लेकर फरार हो गए । मेरे भाई का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में कराया जा रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत कुमार महतो एवं बिट्टू कुमार ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि सोमवार को जब मैं घर से कोल्ड स्टोरेज की ओर जा रहा था तभी रास्ते में अचानक कैलाश भगत मिल गए और वह हमारे साथ गाली गलौज करने लगे । विरोध करने पर उन्होंने अपने दोनों पुत्र नवनीत कुमार और पप्पू कुमार को बुला लिया, जिसने मुझ पर तलवार से हमला कर दिया, मैं किसी प्रकार जान बचाकर अपने चाचा सुनील महतो की दुकान की ओर भागा वहां पहुंच कर भी इन दोनों भाइयों ने हमला कर दिया जिसमें हम बुरी तरह जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि मारपीट से सम्बंधित दोनों तरह से आवेदन प्राप्त हुआ हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।

Related posts

उचित मूल्य नहीं मिलने पर खलिहानों में पड़ा है धान लोगों में जायज है गुस्सा

ETV News 24

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्दोष

ETV News 24

अरूण महतो हत्याकांड में मुख्य शूटर मो० अबरार को एस०टी०एफ एवं जिला पुलिस ने धर-दबोचा

ETV News 24

Leave a Comment