ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

उचित मूल्य नहीं मिलने पर खलिहानों में पड़ा है धान लोगों में जायज है गुस्सा

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में अब तक् धान की खरीदार नहीं मिलने पर लोगों के खलिहानों में ही पड़ा हुआ है धान आज आपको बता दे की एक तरफ जहां किसान अपनी माँगों दिल्ली में शासक करने वाले खेती के बारे में क्या जाने को लेकर देश के कोने कोने में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मौसाम् के बिगड़ते हालत को देख कर किसानों की चिता और भी बढ़ गई है जिसे लेकर किसान अपनी कामों को निपटाने के लिये दिन रात एक किए हुए हैं क्योकिं मौसम विभाग द्वारा फिलहाल में बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को बारिश होने की आशंका है जिसे लेकर किसान बहुत ही परेशानियों में पड़ गए हैं क्योकि न् जाने कितनों की धान अभी तक कटी नहीं है अगर कट भी गई है तो धान खलिहानों में ही पड़ा हुआ है जिसके चलते सारे मेहनत व्यर्थ भी है सकती है तो वहीं नमी भी आ सकती है जिसको बेचने में आर्थिक संकटो का शिकार होना पड़ेगा इसी की वजह से किसानों को औने पौने दामों पर बिचौलियों के हाथोंं बेचने को मजबूर है सरकार को चाहिए कि धान की खरीदारी के लिए केंद्र खोले जिससे किसानों को आर्थिक मदद में राहत हो सके

Related posts

साक्षात्कार,संयमित जीवन व आयुर्वेद का सहारा स्वस्थ जीवन का आधार:- डॉक्टर आरके सिंह

ETV News 24

आईशोलेशसन सेंटर पर व्यवस्था की कमी के विरोध में सड़क जाम किया प्रदर्शन

ETV News 24

समस्तीपुर के बहिरा चौर के पानी में मिला दारोगा समेत दो युवक का शव

ETV News 24

Leave a Comment