ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

शादियों में सरेआम उलंघन किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिग का पालन

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के आखिरी शादी समारोह में लोग जम कर धज्जिया उडा रहे हैं लोग सोशल डिस्टेंसिग नहीं बरत रहे हैं मास्क भी लगाना अवश्यक नहीं समझते हैं क्योकि वहीं एक पल होता है जहां लोगों को खुद को प्रदशॅन करने का मौका मिलता है हर कोई को खूबसूरत दिखने की चाह होती है खास कर महिलाएँ के साथ ही साथ अब लड़के और पुरुषो को भी ये बहुत ही भाती है हैरानी की बात ये है कि पुलिस प्रशासन ये सब देखकर भी अन्ज़ान् और लापरवाह दिखाई देती हुए नज़र आ रहे हैं जबकि सरकार के द्वारा २६ नवम्बर को शादी विवाह को लेकर दिशानिर्देश् के साथ् साथ कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए शामिल होने का गाइड लाइन जारी किया था लेकिन फिर भी शादियों में आए हुए किसी पर भी खासा असर नहीं दिखाई दिया शादी समारोह में मास्क लगाना और दो गज की दुरी का पालन करना अनिवार्य नहीं समझे

Related posts

ताजपुर वासी “बेहतर ताजपुर बनाने मे योगदान दे ,- सुरेन्द्र

ETV News 24

महिला ने अधिकारियों से लगायी गुहार

ETV News 24

हलई ओ०पी० अन्तर्गत डिहिया पुल के पास की घटना मे 4 अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment