ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

मौसम के बदलते रंग के साथ कहीं खतरनाक न हो जाए कोरोना

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी जगहों पर जैसे जैसे तापमान पारा बढ़ता जा रहा है तो वैसे वैसे कोरोना का कहर और भी बढ़ता ही जा रहा है ठण्ड बढ़ने के साथ साथ कोरोना का प्रकोप और भी तेजी गति से बढ़ता ही जा रहा है लोग जून जुलाई के दिनों से अधिक ठंडो में बीमार पड़ रहे हैं और ठीक भी १७ दिनों में हो रहे हैं जब की गर्मी के मौसम में लोग १२ दिनों में ठीक हो जा रहे थे अब आए दिन आस्पतलो में भी मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और कितने लोग कोरोना को मात भी देकर लौट गए हैं कोरोना सन्क्रमितो में कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि होने को लेकर प्रशासन की साथ ही साथ स्वास्थ्य् विभाग भी चितित हैं तो वहीं ठण्ड के मौसम में कोरोना का कहर और भी बढ़ता ही जा रहा है और ठण्ड के मौसम में कोरोना कहर लॉगो के लिए खतरनाक के साथ ही साथ विनाशकारी भी साबित हो सकता है

Related posts

प्याज हुआ 80 के पार,माले टीम ने मंडी का मुआयना कर जमाखोरों पर की कारबाई की मांग अन्यथा आंदोलन- सुरेन्द्र

ETV News 24

22 मार्च को विद्युत कनेक्शन काउंटर खुला रहेगा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर पूर्व जदयू अध्यक्ष केसरी कुमार मेहता के निजी मकान में चल रहे बोर की दुकान मैं अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला काटकर चोरी शुक्रवार की सवेरे कर ली गई है

ETV News 24

Leave a Comment