ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

बाइक सवार युवकों को बस ने कुचला, घटना स्थल पर दोनों युवकों की हुई दर्दनाक मौत

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर नगरी-नगरांव मोड़ के समीप रविवार की रात बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। विरोध में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर जमकर हंगामा किया।हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। जिसे जब्त कर लिया गया है। मृतकों में पीरो वार्ड नंबर 12 निवासी अवधेश चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी एवं मो. हमजा खां का 25 वर्षीय पुत्र मो. आजम खां बताए जा रहे हैं। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे की है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी हुई है। मृतकों में मुन्ना चौधरी फुटपाथी दुकानदार एवं मो. आजम खां जेसीबी का चालक बताया जाता है। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। हंगामा कर रहे लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं
पीरो से शादी में जा रहे थे तभी हुआ हादसा
पीरो के गांधी चौक निवासी बसंत चन्द्रवंशी के पुत्र लल्लू चन्द्रवंशी की बारात रविवार की रात चरपोखरी थाना के मदई गांव में गई हुई थी। पीरो निवासी मुन्ना चौधरी एवं मो. आजम खां रविवार को शादी में समारोह में भाग लेने के लिए बाइक से मदई गांव जा रहे थे। इस बीच आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर नगरी-नगरांव मोड़ के बीच विपरित दिशा से आ रही बस ने दोनों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर चरपोखरी थाना पुलिस पहुंच गई। सूचना मिलने पर पीरो स्थित घर से स्वजन भी वहां पहुंच गए। पीरो डीएसपी को सूचना दी गई
पहिए में फंस गई थी बाइक, इसलिए बस लेकर नहीं भाग सका चालक
इधर, बताया जा रहा कि आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हादसे के बाद बस के पहिए में बाइक फंस गई थी। जिसके चलते चालक बस लेकर नहीं भाग सका। बस के अगले पहिए में बाइक फंसी थी। जबकि, हादसे में मरे मुन्ना चौधरी व मो.आजम खां का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस पहिए में फंसी बाइक को निकालने में लगी हुई थी। चालक ने पहले नगरी मोड़ के समीप बाइक में मारी टक्कर मारी। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे को घसीटते हुए नगरांव मोड़ तक लेकर चली गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। पूर्व में हो चुकी है मुन्ना के पिता की मौत
आजम खान बाइक चला रहा था। आजम खान पेशे से जेसीबी चालक था। जबकि, मुन्ना चौधरी फुटपाथ पर लिट्टी बेचता था। मुन्ना के पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है। दोनो बसंत चन्द्रवंशी के बेटे के बरात में जा रहे थे

Related posts

इमाम गजाली को दूसरी बार लोजपा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

अनुमंडल पदाधिकारी ने चेक पोस्ट का निरीक्षण

ETV News 24

किसान के घर लाखों के आभूषण व नगद रुपए की चोरी

ETV News 24

Leave a Comment