ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अरूण महतो हत्याकांड में मुख्य शूटर मो० अबरार को एस०टी०एफ एवं जिला पुलिस ने धर-दबोचा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एस०टी०एफ० एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में समस्तीपुर जिला अन्तर्गत दिनांक 07.09.2023 को रोसड़ा थाना क्षेत्र में हुये रोसड़ा नगर परिषद के उपसभापति पति अरूण महतो हत्याकांड का एक और शूटर मो० अबरार को मुसरीघरारी बस स्टैण्ड से किया गया गिरफ्तार।

25,000/-रूपया का ईनामी अपराधी मो० अबरार जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में था शामिल ।

गिरफ्तार मुख्य शूटर मो० अबरार वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिला के कई लूट कांड में था शामिल।

घटना का विवरण दिनांक 07.08.2023 को रोसड़ा थाना क्षेत्र में हुये रोसड़ा नगर परिषद के उपसभापति पति अरूण महतो की हत्या अपराधकर्मियों ने कर दी थी। इस संदर्भ में रोसड़ा थाना द्वारा रोसड़ा थाना कांड सं0-503/23. दिनांक-09.09.2023, धारा-302/120 (मी)/ 34 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रोसड़ा के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था। एस०आई०टी० के द्वारा पूर्व में घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों क्रमशः 01. राजा झा उर्फ साकेत कुमार 02. राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं 03. विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था साथ ही इस बहुचर्चित हत्याकांड में अन्य फरार संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी। हत्याकांड में शामिल वैशाली जिला के शूटर मो० अबरार वारसी को जिला
के टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल किया गया था तथा जिला पुलिस के द्वारा इसके उपर 25.000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था। शूटर मो० अबरार वारसी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस एवं एस०टी०एफ० की टीम लगातार छापेमारी.कर रही थी इसी बीच गुप्त सूचना मिली की शूटर अबरार वारसी अपने अपराधी साथी सुभाष झा से मिलने के लिये आने वाला है। इस सूचना पर जिला पुलिस एवं एस०टी०एफ० की संयुक्त टीम के द्वारा कल दिनाक 01.12.2023 को संध्या में मुसरीघरारी बस स्टैण्ड के पास से शूटर मो० अबरार वारसी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मो० अबरार वारसी ने पूछ-ताछ के दौरान उपरोक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। घटना में सॉलप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

अपराधिक इतिहास :- 01. रोसड़ा थाना कांड सं0-503/23, दिनांक-09.09.2023, धारा-302/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
मुसहरी थाना (मुजफ्फरपुर) कांड सं0-113/21, दिनांक-04.07.2021, धारा 399/402/34 आईपीसी 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट 20/22 एनडीपीएस एक्ट
मुसहरी थाना (मुजफ्फरपुर) कांड सं0-114/21, दिनांक-04.07.2021, धारा-412/34 ipc 04. भगवान थाना (वैशाली) काड सं0-126/21, दिनांक-11.06.2021, धारा-392 भा०द०वि० एवं परिवर्तित धारा-395 मा०व०वि०।
बरामदगी-

02 मोबाइल
एक होडा साईन मोटरसाईकिल
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-

मो० अबरार वारसी, पे०-मो० असलम रिजवी, सा० आदमपुर वार्ड नं0-12, थाना-गोरौल, जिला-वैशाली।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य- 01. पु०अ०नि० शशिभूषण प्रसाद, रोसड़ा थाना।

जिला एवं एस०टी०एफ० की संयुक्त टीम।

Related posts

चक्काजाम पर उतारू किसानों की बैठक से खाद किल्लत दूर करने का भरोशा प्रखण्ड एवं कृषि पदाधिकारी ने दिया

ETV News 24

कोरोना का हाँटस्पाट बना बिहार, 

ETV News 24

साढ़े सात घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता रहे परेशान

ETV News 24

Leave a Comment