ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्थानीय लोगों के विरोध के कारण 33 हजार वोल्टेज के नंगा तार जोड़ने आये बीडीओ, विधुत अधिकारी, मिस्त्री की टीम को लौटना पड़ा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के ताजपुर मैं
33 हजार वोल्टेज का नंगा तार जोड़ने आये प्रखण्ड प्रशासन एवं विधुत विभाग के टीम को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बेरंग लौटना पड़ा.
मामला मुर्गियाचक ईमली चौक का है. सरसौना चौर स्थित सिमेंट फैक्ट्री का लाईन जोड़ने आये बीडीओ मनोज कुमार, ठेकेदार विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता समेत बड़ी संख्या में मजदूर, मिस्त्री 33 हजार वोल्टेज का तार जोड़कर लाईन चालू करने आये लेकिन स्थानीय लोग खासकर महिलाओं के जोरदार विरोध के बाबजूद बिना तार जोड़े सभी को बैरंग लौटना पड़ा.
इस बाबत पूछे जाने पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रसुखदार लोगों के मकान, दुकान, ऐजेंसी के सामने इंसुलेटेड- कवर्ड वायर लगाया गया है एवं गरीबों के घर, पानी टंकी में सटाकर नंगा तार लगाया जा रहा है. यह अनुचित है. चांदनी चौक, मोटरसाइकिल ऐजेंसी, गांधी चौक की तरह सभी जगह कवर्ड वायर लगाकर लाईन चालू किया जाये अन्यथा भाकपा माले ग्रामीणों के संघर्ष के साथ है. माले नेता ने कहीं नंगा तार एवं कहीं कवर्ड तार लगाने की मामले की जांच कर पक्षपातपूर्ण कारबाई करने के दोषियों पर कारबाई की जाये।

Related posts

अवैध कारोबार का सेफ जोन बना बिक्रमगंज

ETV News 24

परमानंदपूरी धाम में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

ETV News 24

कॉलेज के छात्रों ने मनाया फेयरवेल

ETV News 24

Leave a Comment