ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोविड-19 युवा सब्जी उत्पादक किसान को कर्ज में डूबा दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

2014 से 2020 तक सब्जी उत्पादक युवा किसान पंकज कुमार साह वर्तमान समय में 5000000 के कर्ज में दबे हुए हैं। प्राकृतिक मार के अलावे कोविड-19 युवा सब्जी उत्पादक किसान को कर्ज में डूबा दिया। इसको लेकर पीड़ित किसान ने महामहिम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के अलावे जिला पदाधिकारी विभागीय पदाधिकारी को त्राहिमाम संदेश भेजें प्रधानमंत्री कार्यालय जिला पदाधिकारी के कार्रवाई को लेकर पीड़ित के आवेदन भेजा गया, इतना ही नहीं लोक शिकायत में वर्षों पंकज गुहार लगाते रहे अब तक नतीजा ढाक के तीन पात के लिए। सब्जी उत्पादक को ले मंजिल मुबारक के किसान की खेती दैनिक जागरण में कई बार छप चुकी थी, किसान सलाहकार से लेकर कोऑर्डिनेटर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंचल निरीक्षक 10 एकड़ लीज पर ली गई जमीन पर की गई खेती का मुआयना अधिकारियों ने किया था। घाटा का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से लेकर जिला कृषि पदाधिकारी प्रतिवेदन भी भेजा। नतीजा ढाक के तीन पात निकले। पीड़ित किसान ने भेजे गए अपने त्राहिमाम संदेश में आत्मदाह की घोषणा का आवेदन में जिक्र करते हुए भेजा था। बता दें कि 25 वर्षों से सब्जी उत्पादन का काम पंकज करते थे 2014 से2015 तक प्राकृतिक आपदा में 830000 का घाटा लगा, 2016-17 में नोट बंदी को लेकर टमाटर गोभी की खेती करने में 12 लाख 70 हजार का घाटा लगा, फिर भी किसान ने आस नहीं हारी दो हजार अट्ठारह उन्नीस में 500000 का घाटा लगा, 2020 में बाढ़ आ जाने से पत्ता गोभी फूलगोभी टमाटर मूली बैगन की खेती में 800000 के घाटे लगे, किसान के अनुसार सभी घाटे ₹5000000 के लगे। स्थानीय महाजन सहित विभिन्न बैंकों से कर्ज लेकर हिम्मत के बाद वाला खेती करते गए समय साथ नहीं दिया प्राकृतिक आपदा से लेकर लॉकडाउन तक प्रखंड स्तर पर ऐतिहासिक खेती कर सब्जी उत्पादक के नाम से पूरे प्रखंड में इनका नाम विख्यात था। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कर्ज को लेकर परिवार के सभी सदस्य सहित पुत्र युवा किसान के विद्रोही हो गए, कर्ज देने वाले उन्नत सब्जी की खेती देखकर इन्हें कर्ज देते गए। पंचायत के कर्ज दाता ने उनके दरवाजे पर कर्ज अदा करने को लेकर दिन रात मांग करने लगे घर के बगल सड़क किनारे की जमीन को पंकज ने बेच डाला। पीड़ित किसान को तीन पुत्रियों की शादी करनी थी एक की शादी ऐन केन प्रकारेण ग्रामीणों की मदद से बड़ी पुत्री की शादी कर दी । दो शिक्षित अविवाहित पुत्रियों की शादी को लेकर पूरा परिवार तनाव में पैसे के अभाव में जी रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार का कहना है कि यह हमारे विभाग का मामला नहीं है मामला सहकारिता विभाग से जुड़ा हुआ है पीड़ित दोनों जगह दौड़ लगाते लगाते थक गए । पीड़ित किसान ने प्रधानमंत्री भारत सरकार बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पुनः न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

भारत के महान लोकतंत्र का मिसाल जेल से पैरोल पर आकर गुड़ु पासवान ने किया नामांकन

ETV News 24

आगामी चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम…

ETV News 24

दो बोरा व्हिस्की बरामद धंधे बाज भागने में सफल हो गया

ETV News 24

Leave a Comment