ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

श्रीपुर गहर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में 4 घर जलकर हुआ राख। लाखों का हुआ नुकसान

प्रियांशु के साथ धर्म विजय गुप्ता की रिपोर्ट

गौरतलब है कि समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गया। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि के करीब 11:00 बजे घर में लगाए गए बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो गई थी जिसके कारण घर में आग लग गया। वही घर में रखें भारत कंपनी का सिलेंडर में भी आग पकड़ ली जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग अपने आगोश में पास के 4 घरों को भी जलाकर पूर्ण रूप से राख कर दिया। जिसमें अर्जुन पासवान,दूसरा महावीर पासवान, तीसरा श्रवण पासवान,व चौथा रमिया देवी का घर व घर में रखा ट्रंक,जेवर,कपड़ा,सभी प्रकार के बर्तन,टीवी,जमीन का पेपर व छात्र छात्राओं का सर्टिफिकेट, नगदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है जिसके कारण करीब ₹10 लाख से अधिक का नुकसान गृह स्वामीयों को हुआ है। उधर आग की घटना की सूचना मिलने के बाद रात्रि के करीब 12:30 बजे अग्निशमन की गाड़ियां आकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सरपंच पति अमरेश राय घटनास्थल पर पहुंच पीड़ितों का ढांढस बढ़ाते रहें ।वही सूचना मिलने के बाद स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने भी घटना पर दुख प्रकट करते हुए अगलगी की घटना में जले हुए सभी ग्रामीणों को तत्काल मदद का भरोसा दिया है एवं सरकार के द्वारा आपदा कि घरी में मिलने वाली राहत अभिलंब अंचलाधिकारी से मिलकर दिलवाने की बात कही है उन्होंने बताया कि सभी लोग गरीब परिवार के थे जिनके घरों में रखें सभी सामग्रियां जलकर राख हो गई है। फिलहाल पीड़ित परिजनों को किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पाने से लोगों के बीच खाने-पीने व रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। पंचायत के मुखिया के द्वारा भी किसी प्रकार का कोई सहायता नहीं किए जाने से लोगों में मायूसी छाया हुआ है ठंड के इस मौसम में लोग को रहने के आवास से लेकर खाने के दाने दाने तक मोहताज है।

Related posts

ताजपुर को नप का दर्जा देने एवं रेल से जोड़ने को लेकर 20 जून से सीएम,पीएम,आरएम को पोस्टकार्ड भेजो अभियान- सुरेन्द्र सिंह।*

ETV News 24

माया से मुक्त होने के लिए महामाया के शरण में जाना पड़ता है: आचार्य योगेश प्रभाकर

ETV News 24

बिहार के मुखिया जी के लिए गुड न्यूज़

ETV News 24

Leave a Comment