ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार के मुखिया जी के लिए गुड न्यूज़

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के बेहतर संचालन के लिए मुखिया से लेकर सरपंच और अधिकारी से लेकर अनुरक्षक तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए सोनपुर में बिहार राज्य पंचायत संसाधन केंद्र भवन का निर्माण कराया जायेगा. 35 करोड़ 96 लाख 54 हजार रुपये की लागत से 4 एकड़ में भवन का निर्माण कराया जायेगा।दो मंजिला इमारत में अकादमिक ब्लॉक के अलावा प्रिंसिपल और प्रोफेसर भी रहेंगे. पंचायती राज विभाग ने पंचायत संसाधन केंद्र भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लोक वित्त समिति को भेज दिया है. लोक वित्त समिति से हरी झंडी मिलते ही कैबिनेट की मंजूरी ली जायेगी. अगले वित्तीय वर्ष में भवन तैयार होने की उम्मीद है।त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा. आवासीय प्रशिक्षण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित नियम-कायदों की जानकारी दी जायेगी. इसमें यह भी बताया जाएगा कि वित्त आयोग और अन्य स्रोतों से प्राप्त धन का समय पर उपयोग कैसे किया जाएगा. निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र कैसे जमा करें।जन प्रतिनिधियों के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी पूरी जानकारी दी जायेगी. प्रोफेसर जन प्रतिनिधियों से बातचीत के आधार पर पंचायत की बेहतरी के लिए एक शोध पत्र भी तैयार करेंगे. प्राचार्यों और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति संबंधित आयोगों के माध्यम से की जाएगी।9,500 अनुरक्षकों के साथ 1,45,085 जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सारण ने भवन निर्माण के लिए 4 एकड़ जमीन चिन्हित कर एनओसी पत्र के साथ पंचायती राज विभाग को सौंप दिया है. भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा।

Related posts

भाकपा माले राज्य कमिटी की तीन सदस्यीय टीम का सातन पुर दौड़ा

ETV News 24

20 अक्टूबर को डीआरएम के समक्ष धरना एवं छठ बाद अनशन आंदोलन शुरू होगा

ETV News 24

पीड़ितों का मजबूत सहारा बना हुआ है सहायता केंद्र- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment