ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनदेखी के कारण अधूरा पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत गढ़सिसई गांव में पिछले सात माह से अधूरा पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाने के उद्देश्य से उप-स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए लगभग करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृति हुई थी। राशि स्वीकृत होते ही विभाग के ठेकेदार ने उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था। लेकिन पिछले सात माह से विभाग के ठेकेदार ने निर्माण कार्य को अधूरा ही छोड़ रखा है। ग्रामीणों ने कार्य को पूरा करवाने के लिए कई बार ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया। उसके बावजूद भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अधूरे पड़े उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए जब भी ठेकेदार से बात की जाती है तो कार्य के कागजी कार्यवाही की बात कहकर टालमटोल कर देता है। वही विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो ठेकेदार को नोटिस देने बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है। ऐसे में उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Related posts

समस्तीपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा, सुधा डिस्ट्रीब्यूटर हत्याकांड में था शामिल

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में कल्याणकारी योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाना पीएम का क्रांतिकारी कदम : नित्यानंद राय

ETV News 24

बाइक फिसलने से बाइक सवार , जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment