ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकीज सिनेमा हाल के मालिक के घर आज अहले सुबह 3 बजे अपराधियों के गिरोह ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए जिले के कानून व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकीज सिनेमा हाल के मालिक के घर आज अहले सुबह 3 बजे अपराधियों के गिरोह ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए जिले के कानून व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। करीब 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण और नगदी लूट कर आराम से अपराधियों का गिरोह भागने में सफल हुआ है। परिजनों के मुताबिक अपराधियों की संख्या 10 के आसपास थी। सभी अपराधी अपने मुंह को गमछा एवं चादर से ढके हुए थे, और पूरी हथियारों से लैस बताए गए हैं । घर की सुरक्षा के लिए 4 दरवाजे के तालों को तोड़ कर सभी घर के अंदर घुसे थे।इस दौरान घर मे जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया।साथ ही जाते वक्त सीसीटीवी का डीवीआर भी नोच कर लेते गए।जिस घर मे डकैती हुई उसमे सिनेमा हाल मालिक भोला सिंह के भाई अनिल सिंह का भी परिवार रहता है। पूरे घर में रखे गोदरेज की अलमीरा के अलाव अटैची एवं अन्य सुरक्षित जगहों पर भी रखें गए आभूषण एवं नगदी पूरी तरह लूट कर चलते बने। भोला टॉकीज सिनेमा हॉल के मालिक राजू सिंह ने लगभग 50 रुपए के आभूषण एवं नगदी लूट लिए जाने की बात कही है सबसे ज्यादा मारपीट राजू सिंह की विधवा बहु मधुलिका सिंह के साथ की गई है।जिन्होंने अपराधियों का घटना के समय जमकर विरोध किया था। परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर बंधक बनाते हुए अपराधियों ने करीब एक घण्टे तक घर के हर बक्से अलमीरा को तोड़ कर सभी कीमती सामान लूट लिए।शहर के पौश इलाके में होने के बावजूद पुलिस घटना के करीब दो घण्टे बाद मौके पर पहुंची।इस कैम्पस में हालांकि कई और परिवार रहते है लेकिन लेकिन उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब अपराधी निकल गए थे।पुलिस घटनास्थल की पड़ताल कर अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश में जुटी हुई है।इस भीषण डकैती की जानकारी मिलने पर पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसपी hirday Kant ने घटनास्थल का जायजा लेकर बताया कि अज्ञात अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में लग गई है जासूसी कुत्ते को भी मंगवाया जा रहा है जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Related posts

अवैध शराब कारोबारियो के साथ मिलकर मारपीट करने वाले बिरौल (दरभंगा) के पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर गिरफ्तार नही किया गया तो आंदोलन होगा – राठौर

ETV News 24

कोरोना से जंग में लोग लापरवाह,प्रशासन भी बेपरवाह

ETV News 24

बिहार में अब इनको मिला वंशावली बनाने का पावर

ETV News 24

Leave a Comment