ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्यापतिनगर में विश्व मृदा दिवस पर किसानों को किया गया जागरूक

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां विश्व मृदा दिवस के मौके पर प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने की, वही संचालन अभिनाश भारद्वाज ने किया। इस मौके पर बीएओ ने कहा कि जिन किसानों की मिट्टी जांच की गई थी उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया। किसानों को मिट्टी के जांच से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बीएओ ने कहा कि मिट्टी के जांच से ही पता चलता है कि किस मिट्टी में किस उर्वरक तथा सूक्ष्म पोषक तत्व की कमी है एवं इसका उपचार क्या है। मिट्टी जांच से उर्वरा शक्ति का सही आकलन किया जाता है। किसान भाई वर्षों के अनुभवों के बावजूद भी अपनी खेत की उर्वरा शक्ति का सही आकलन नहीं कर पाते हैं। धीरे धीरे पोषक तत्व की कमी मिट्टी में होने लगती है। ऐसा करना आर्थिक तथा मिट्टी के स्वास्थ्य दोनों ही दृष्टिकोण से हानिकारक है। मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखना आवश्यक है। जिससे आने वाली पीढ़ी को भोजन प्राप्त हो सके। स्वस्थ मिट्टी से ही स्वस्थ अन्न प्राप्त होता है। मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मिट्टी की जांच के आधार पर मिट्टी का पोषण प्रबंधन आवश्यक है। इस मौके पर बीएचओ राकेश कुमार, एटीएम मधुकर श्लोक सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related posts

नाली बनने के मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध

ETV News 24

मतदाता जागरूकता हेतु ” साईकिल रैली ” को माननीय अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा हड़ी झड़ी दिखाकर रवाना किया

ETV News 24

समस्तीपुर:-विधानसभा चुनाव को मुद्दे पर लाने में माले का बड़ा योगदान- प्रभात कु० चौधरी

ETV News 24

Leave a Comment